Bermo: जैन धर्म समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लगभग 360 लोगों का एक जत्था रविवार को अहमदाबाद गुजरात से बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन पहुंचा, यहां से वे लोग बसों से पारसनाथ के मधुबन में शिखरराज के तीन दिवसीय पूजा अर्चना करने के लिए रवाना हो गए। यह जत्था गुजरात के अहमदाबाद शहर से दो दिनों का सफर तय करके बोकारो थर्मल पहुंचे है। मधुबन में तीन दिनों तक रह कर पूजा अर्चना करेंगे। एक श्रद्धालु अजय जैन ने बताया कि हम लोग गुजरात के अहमदाबाद शहर से सात दिवसीय टूर पर निकले हैं, इस सात दिनों के टूर में चार दिन आने और जाने में बीतेगा। बाकी तीन दिनों हम सभी मधुबन के शिखरराज में रहेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। यहां रहने व खाने की व्यवस्था है।
Leave a Reply