68 National School Games: 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज, 35 टीमें ले रही है भाग

68 National School Games:  68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। जोनल विनर पीएम श्री केजीबीवी, पटमदा की पाइपर बैंड टीम की धुन ने जीता सबका दिल, दिल्ली में 26 जनवरी के परेड में भी शामिल होगी टीम।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Ranchi:  68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (68 National School Games) अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। दोपहर दो बजे रांची के मोरहाबादी स्थित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अलावा उद्घाटन समारोह में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद दि. तिग्गा, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, झारखंड एथलेटिक्स संघ के महासचिव शिव कुमार पांडेय शामिल हुए।
खेल के साथ-साथ एकता व विविधता भी देखने को है मिलती
उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन से हम सभी काफी गौरवान्वित है। खेलकूद एवं कला को यहां बेहतरीन मंच देने का काम किया गया है। ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों से खेल के साथ-साथ एकता और विविधता भी देखने को मिलती है। खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ शरीर, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क का विकास होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खेलकूद को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। संबोधन के बाद उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार एवं अन्य अथितियो ने नगाड़ा बजाकर एवं गुब्बारा उड़ाकर खेल कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत की।

पारंपरिक लोकनृत्य से समारोह की शुरुआत, माधवी के गीतों ने भरा जोश
उद्घाटन समारोह की शुरुआत झारखंड के पारंपरिक लोकनृत्य से हुई। मांदर और नगाड़े की धुन ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कांके की छात्राओं ने झारखंड वंदना और “कित्ते सुंदर हमर झारखंड, नदिया हिलोर मारे रे..“ गीत पर शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देकर समारोह में रंग भर दिया। संगीतकार माधवी कुमारी एवं उनकी टीम ने “मिले सुर मेरा तुम्हारा..“ गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस समारोह में भारतीय लोक कल्याण संस्थान, चुटिया के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया और अग्नि डांस ग्रुप ने “जय हो..“ गीत पर रमणीय नृत्य प्रस्तुति देकर खिलाड़ियों के बीच जीतने और कुछ पाने की भावना विकसित कर दिया।

कस्तूरबा विद्यालय, पटमदा की छात्राओं ने दी प्रस्तुति, अब दिल्ली में दिखेगा दम

समारोह में जोनल पुरस्कार विजेता सह राष्ट्रीय पाइप बैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंघभूम की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। दल ने 22 दिसंबर, 2024 को गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगी। 20 जनवरी को आनंद विहार ट्रेन से सभी छात्राएं अपनी शिक्षिका और कोच के साथ दिल्ली जाएंगी। दिल्ली में 24 और 25 जनवरी को फाइनल प्रतियोगिता होगी। इसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में भी यह दल बैंड प्रदर्शन करेगा। पूरे देशभर से 16 बैंड का चयन राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसमें पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा का चयन भी हुआ है। झारखंड के दल में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षारानी मांझी, वसंती महतो, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रुपाली टुडू, परमिला महतो, रुमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषारानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकर्माणि सोरेन, बरनाली मांझी शामिल है। यह सभी पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राएं है। इनके साथ इनकी शिक्षिका सारो हांसदा और बैंड कोच अनीश भी दिल्ली जायेंगे।

केरल से 38 खिलाड़ी हुए है शामिल
अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर से 35 टीमें रांची आयी है। इनमे 900 से अधिक प्रतिभागी (टीम मैनेजर्स और कोच सहित) रांची में हो रहे प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इसमें सबसे अधिक एथलीट केरल राज्य से हैं। केरल से कुल 38 खिलाड़ी शामिल हुए है। मेजबान झारखंड से इस प्रतियोगिता में 30 एथलीट शामिल हो रहे है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *