निर्वाचन : बुद्धनारायण आठवीं बार बने राजद के बोकारो जिलाध्यक्ष, रामजीत चुने गए महानगर अध्यक्ष, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा—लालू यादव के फरमान को करेंगे पूरा, जनता की उम्मीदों पर उतरेंगे खरे

बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष पद का चुनाव सेक्टर नौ स्थित अंबिका विवाह मंडप में संपन्न हुआ। बुद्धनारायण यादव आठवीं बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष पद के लिए चुने गएं। जबकि महानगर अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार रामजीत यादव और पंकज कुमार ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में पंकज कुमार का नामांकन रद्द किया गया। उन्होंने प्रदेश कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र अपने आवेदन में संलग्न नहीं किया था। ऐसे में रामजीत यादव को दोबारा महानगर अध्यक्ष के लिए चुने गए। अध्यक्ष पद और महानगर पद को लेकर दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। इस चुनाव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी हातिम अंसारी और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो तारा पदों धीवर थे।

जिला संगठन से काफी उम्मीदे:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी हातिम अंसारी ने कहा कि बोकारो जिला संगठन से काफी आस्था और विश्वास है की बुद्ध नारायण यादव और रामजीत यादव के नेतृत्व में पार्टी सशक्त होगा। राजद की नीति व सिद्धांत और लालू के विचारो को जन जन तक पहुंचाएंगे।

लालू यादव के फरमान को करेंगे पूरा : नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुद्धनारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी हित में जो फरमान होगा, उसे पूरा किया जाएगा। हम बोकारो की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उसे पूरा करेंगे और जनता को मकानों की जनता की उम्मीदों को पूरा खरा उतरेंगे।

निर्वाचन कार्यक्रम में यह थे शामिल: घनश्याम चौधरी, बबलू कुमार यादव, विद्युत चंद्रा, संजय कुमार रजक, विष्णु भगवान, मोहम्मद सफी अयूब, नरेश कुमार यादव, रामकुमार स्वर्णकार, वीरेंद्र यादव, अजय कुमार गुप्ता, बोढ़न यादव, जावेद हसन, राजेंद्र सिंह, जंग बहादुर यादव,

सीता राम यादव, भाई प्रमोद सिंह, शिव शंकर सिंह, मोहम्मद मुनीर उद्दीन, मोहम्मद इम्तियाज, बैजनाथ सिंह, प्रदुमन चौधरी, अशोक यादव, सुशील कुमार, वीरेंद्र यादव, हिरदया देवी, दिलीप गोप, राजनाथ सिंह, लाला यादव, मोहम्मद आजाद, राजकुमारी, बिजली देवी आशा देवी, सुनीता देवी, लाल मुन्नी देवी, यशोदा देवी, रेशमी देवी, कपिल मुनि यादव, काशीनाथ यादव, गोपाल कुमार, उपेंद्र प्रसाद, शिव बालक, आशीष यादव, धर्मराज यादव, शिवकुमार राय, संजय राय, विपिन यादव, उमेश यादव, भरत राय, विनोद कुमार, रंजीत कुमार, कमल कुमार, संजय कुमार आनंद कुमार, विजय कुमार, महेश राम, प्रेम लाल यादव, सहित अन्य उपस्थित थे। निर्वाचन कार्यक्रम में सभी प्रखंड अध्यक्ष और उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *