फाइनल मुकाबला : प्रिया बगान बोकारो ने कॉरना एकादशी चास को 1-0 से हराकर विजेता रहा, विजेता को 50 हजार व उपविजेता को टीम को 40 हजार दिया गया

बिरसा बासा में 26वां कोल्हान फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को प्रिया बगान बोकारो बनाम कॉरना एकादशी चास रोड के बीच खेला गया। प्रिया बगान बोकारो ने कॉरना एकादशी चास रोड को 1-0 से हराकर विजेता रहा।

दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच में प्रिया बगान के 7 नंबर खिलाड़ी प्रवीर बास्के ने विजय गोल किया। कॉरना एकादशी टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में पूरा मशक्कत किया, लेकिन अंतिम समय तक गोल नहीं कर पाए। पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। प्रतियोगिता में 64 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल विजेता प्रिया बगान बोकारो को 50,000 रुपए, उप विजेता कॉरना एकादशी चास रोड को 40,000 रुपए दिए गएं। वहीं, तृतीय स्थान के लिए एएफआई पुरुलिया को 30,000 रुपए, चतुर्थ स्थान के लिए सौलिन सॉकर दुमबी टोला को 20,000 रुपए दिए गए। पांचवें से आठवें नंबर की टीम को 10-10 हजार दिए गएं। कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब के रेंगो बिरुआ के हाथों विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया। मैच में रेफरी की भूमिका सुनील पिंगुवा, सहायक रेफरी बाबू चंद्र सोरेन, मनजीत किस्कू, बाबूलाल मुर्मू मनीष मचुवा व सूरज सुरेश ने निभाई। इस मौके पर बोकारो फुटबॉल समिति के सचिव रमेश महतो, संयुक्त सचिव रणविजय ओझा, गणेश मल्लिक, डिसिंग सुरेन, झरीलाल पात्रा, जेना मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *