खो-खो प्रतियोगिता : जिला स्तरीय ओपेन खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में होली क्रॉस स्कूल चंदनकियारी व बालिका में मासी मार्शल पतकी रहा विजयी

बोकारो शहर के सेक्टर 12 थाना स्थित खो-खो खेल ग्राउंड में रविवार को जिला स्तरीय ओपेन खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसका उद्घाटन यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नितेश भारद्वाज, उदय सिंह, शशिकांत सहित अन्य ने किया। ओपन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम रहे होली क्रॉस स्कूल चंदनकियारी, उपविजेता क्रिसेंट पब्लिक स्कूल जूनियर तथा तीसरा स्थान क्रिसेंट स्कूल सीनियर और बालिका वर्ग में विजेता टीम में मासी मार्शल पतकी, उप विजेता टीम होली क्रॉस स्कूल चंदनकियारी तथा तीसरा स्थान क्रिसेंट स्कूल जूनियर ने खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीम के बीच अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में 16 टीमें शामिल हुई।

 

खेल के दौरान चास ब्लॉक प्रमुख बेला देवी, उप प्रमुख मोहन चक्रवर्ती, समाजसेवी प्रकाश मल्लिक, झामुमो के अजय हेंब्रम, राजा जनक, रंजीत कुमार, संजू समानता, डॉ प्रभाकर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम संघ के संयुक्त सचिव सुमित कुमार मल्लिक के संचालन में हुआ। रेफरी मंडल में रहे प्रवीण कुमार, मधुकर, अनिल कुमार, सरोज, आकाश, अशोक, प्रेमानंद, सुरेश शामिल थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के महासचिव एमएन सिंह, उपाध्यक्ष योगो पुर्ती, अनिल प्रसाद, आलोक पांडे, पवन कुमार सिंह, चंद्रकांत, अमित कुमार पांडे, संजय कुमार, माधव मालाकार सहित विद्यालयों के शिक्षकों का अहम योगदान रहा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *