गौरव: ऋषि सुनक की कोर कमेटी में सीवान के प्रज्वल पांडे भी, 2019 में 16 साल की उम्र में ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी की ली थी सदस्यता 

Bihar : भारत के लिए गर्व की बात है कि भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कोर टीम में बिहार राज्य के सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर के रहने वाले प्रज्वल पांडेय को भी शामिल किया गया है। वे बागीश दत्त पांडेय के पोता व राजेश पांडेय व मनीषा पांडेय के पुत्र हैं।प्रज्वल अपने माता-पिता के साथ करीब एक दशक से ब्रिटेन में रहते हैं। उनके दादा नौकरी की वजह से झारखंड के सिंदरी में रहते हैं। इनके परिवार के सदस्यों का हमेशा गांव जामापुर आना-जाना रहता है। प्रज्वल को ब्रिटेन के पीएम की टीम में शामिल किए होने से सीवान जिले के वासियों के अलावा देश के लिए गर्व की बात है। सीवान के जीरादेई प्रखंड के जामापुर के रहने वाले हैं। प्रज्वल ने 2019 में 16 साल की उम्र में ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता ली थी। अगस्त 2022 में ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए जब चुनाव में उतरे तो प्रज्वल को उनकी पार्टी की ओर से मुख्य अभियान टीम में शामिल किया गया था। इससे पहले वे 2019 में ही यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गएं।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *