Bokaro khel pratiyogita : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दमखम

सार 

•बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता आयोजित। 

•प्रतियोगिता में दौड़, कब्बडी, फुटबॉल, लॉन्ग जम्प व फुटबॉल खेल आयोजित। 

•जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा ये बेटियां है कल का भविष्य छात्राएं

न्यूज इंप्रेशन संवाददाता 

Bokaro: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 11 मई को सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका ने इसका शुभारंभ किया। कहा कि आप सभी आने वाले कल का भविष्य हैं। छात्राएं अपने उद्देश्यों को ना भूले, मन लगाकर पढ़ाई करते हुए आगे बढ़े। लक्ष्य को प्राप्त करने में तमाम कठिनाइयां आती है, उनसे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। खेल एक ऐसी विधा है, जिसके जरिए खिलाड़ी न सिर्फ अपना नाम रोशन करता है बल्कि वह पूरे देश प्रदेश का नाम रोशन करता है। 

दौड़ के साथ खेल का आगाज:

 बालिकाओं की दौड़ के साथ खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया। प्रतियोगिता में 200 मीटर व 100 मीटर की दौड़, लॉन्ग जम्प, कब्बडी, रस्सी खींच, फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लंका चंदनक्यारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय चास, प्लस 2 उच्च विद्यालय पाथुरिया, रामरूद्र उच्च विद्यालय चास, प्लस टू हाई स्कूल पिंद्राजोरा, प्लस टू हाई स्कूल बाधाडीह, प्लस टू हाई स्कूल बरमसिया की बच्चियां ने हिस्सा ली। 

प्रतियोगिता के नतीजे : 

100 मीटर दौड : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास की गायत्री कुमारी प्रथम, इसी विद्यालय की खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय लंका चंदनक्यारी की सुनीता महतो ने तीसरे स्थान पर रही।  

200 मीटर दौड़ : प्लस टू हाई स्कूल पिंद्राजोरा की निकिता कुमारी प्रथम, किरण कुमारी दूसरे स्थान पर व प्लस टू उच्च विद्यालय पाथुरिया की कमला कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 

लॉन्ग जंप : उत्क्रमित उच्च विद्यालय लंका चंदनक्यारी की मोनी कुमारी प्रथम स्थान, प्लस टू उच्च विद्यालय पाथुरिया की आंचल कुमारी दूसरे व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास की लक्ष्मी कुमारी तीसरा स्थान प्राप्त की।

फुटबॉल : उत्क्रमित उच्च विद्यालय लंका चंदनक्यारी विजेता व राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा उपविजेता रहा। 

कबड्डी : रामरुद्र उच्च विद्यालय चास विजेता व उच्च विद्यालय बाधाडीह उप विजेता रहा।

रस्साकशी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास की बच्चियां विजेता व राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा की बच्चियां उपविजेता रही।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *