Bokaro : संत जेवियर स्कूल में विकारिएट अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, सीनियर में लोयोला गोमिया व जूनियर में मसी मार्शल पटकी बने विजेता

Bokaro के संत जेवियर स्कूल में दो दिवसीय विकारिएट अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ संपन्न। सीनियर में लोयोला गोमिया व जूनियर में मसी मार्शल पटकी बने विजेता। डीईओ ने कहा खेलकूद शरीर व मस्तिष्क के विकास के लिए जरूरी।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो के संत जेवियर्स बोकारो में चल रहे दो दिवसीय विकारिएट अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का समापन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, प्राचार्य फादर अरूण मिंज एसजे ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरूआत की। 

मस्तिष्क के विकास के लिए खेलकूद जरूरी 

श्री लोहरा ने कहा कि खेलकूद शरीर व मस्तिष्क के विकास के लिए जरूरी है। खेल न केवल स्वस्थ्य शरीर देता है, बल्कि कॅरियर की ओर भी कदम बढाता है। जिला शिक्षा अधीक्षक खान व प्राचार्य मिंज ने कहा कि अधिकांश अभिभावक खेलकूद को समय की बर्बादी समझते है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि खेल ने देश को एक नयी दिशा दी है। खेलकूद के लिए बच्चों को प्रेरित करने की जरूरत है। स्वस्थ्य रहने के लिए जरूरी है। 

इन्होंने विजेता व उप विजेता होने का पाया गौरव

जूनियर सेमीफाइन में संत जेवियर हिंदी मीडियम व मसी मार्शल कजरकिलो के बीच खेला गया। इसमें कजरकिलो ने दो गोल से संत जेवियर हिंदी मीडियम को पराजित किया। दूसरी ओर मसी मार्शल पटकी ने संत लुईस स्कूल बालीडीह को पांच गोल से हराया। सीनियर सेमीफाइनल में मसी मार्शल कजरकिलो ने मसी मार्शल पटकी को 2-1 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। आखिरी सेमीफइनल में लोयोला स्कूल गोमिया हिंदी मीडियम ने संत लुईस बालीडीह को पांच गोल से बड़ी मात दी। जूनियर फाइनल में मसी मार्शल पटकी ने मसी मार्शल कजरकिलो को 2-1 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की। सीनियर के रोमांचक फाइनल में लॉयल स्कूल गोमिया हिंदी मीडियम ने मसी मार्शल कजरकीलो को 2-0 से मात दी।

विजेता व उप विजेता को किया सम्मानित

विजेता व उप विजेता टीम, कोच, रेफरी व बेस्ट खिलाडियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व प्राचार्य ने शील्ड, ट्रॉफी व प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर प्लस टू उप प्राचार्य दीपक चौधरी, देबाशीष गुप्ता, एसएस राठौर, अमृत लता, रेणुका बखला, संजय पटनायक आदि मौजूद थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *