Delhi : महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान, दिल्ली में छात्र-छात्राओं के लिए कम खर्चे में करेगी हॉस्टल की व्यवस्था

Delhi के दिल्ली के मुखर्जी नगर में जन-जन तक शैक्षणिक क्रांति लाने के लिए किया गया विचार विमर्श।महासचिव ने कहा संस्था की ओर से छात्रों के लिए कम खर्चे में की जाएगी हॉस्टल की व्यवस्था।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

 

Delhi: दिल्ली के मुखर्जी नगर में जन-जन तक शिक्षा को पहुंचाने और शैक्षणिक क्रांति लाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान के महासचिव रामनारायण चौहान सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर महासचिव ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुखर्जी नगर में व्यवस्था की गई है। दिल्ली आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संस्था की ओर से हॉस्टल की व्यवस्था बहुत ही कम खर्चे में की गई है।

समाज में हो शैक्षिक क्रांति

महासचिव ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि समाज शैक्षणिक रूप से सबल बने। क्योंकि समाज में ऐसे प्रतिभाशाली लड़के और लड़कियां हैं जो आर्थिक अभाव में प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कोचिंग करने में समर्थ हैं। समाज में शैक्षिक क्रांति के लिए ऐसा करना जरूरी है। बैठक में प्रमुख रूप से झारखंड से जीएसएस प्रभारी, सकर्म, झारखंड प्रदेश संयोजक मंडल प्रभारी, परिवारिक सहायता केंद्र बोकारो अध्यक्ष, अखिल भारतीय मजदूर कल्याण सेवा संघ झारखंड प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के बोकारो जिला अध्यक्ष कुशवाहा मदन मोहन महतो, बिहार के रामचंद्र प्रसाद, भीम सिंह सैनी, कार्यकारिणी सदस्य आरपी सैनी सहित अन्य ने भाग लिया।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *