Chief Minister Amantaran Cup Football Competition:  जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, चास प्रखंड की टीम बना फुटबॉल चैम्पियन

Chief Minister Amantaran Cup Football Competition: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची व बोकारो जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन। जरीडीह टीम को हराकर चास प्रखंड की टीम बना फुटबॉल चैम्पियन।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

ठवांतवः खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची व बोकारो जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता (Chief Minister Amantaran Cup Football Competition) का आयोजन रविवार को बोकारो के सेक्टर 4 स्थित एमजीएम हाई सेंकेंडरी स्कूल मैदान में किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में चास प्रखंड की टीम ने बेरमो प्रखंड की टीम को टाईब्रेकर में तीन के मुकाबले चार गोलों से पराजित कर फाईनल में स्थान बनाया। 10 खिलाड़ी से खेल रही चास प्रखंडकी टीम ने जीत हासिल की। बेरमो टीम के खिलाड़ी पेनाल्टी गोल नहीं कर पाने के कारण हार गई। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाईनल मैच में जरीडीह की टीम ने कसमार टीम को टाईब्रेकर में 4-2 गोल से पराजित कर प्रतियोगिता के फाईनल में प्रवेश किया।

दूसरा फाईनल मैच चास बनाम जरीडीह टीम के बीच हुआ
प्रतियोगिता का दूसरा फाईनल मैच चास प्रखंड बनाम जरीडीह प्रखंड टीम के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमें तय समय तक एक भी गोल नहीं कर पाई। मैच का फैसला टाईब्रेकर से किया गया। चास प्रखंड की ओर से मनबोध बोदरा ने गोल कर टीम को 4-2 गोल से हराकर इस प्रतियोगिता में चैम्पियन बनी। बालिका वर्ग में चास प्रखंड से एकमात्र बालिका टीम होने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया। प्रखंड के किसी भी पंचायत में बालिका टीम के नहीं लेने के कारण चास टीम को चैम्पियन घोषित किया गया।
विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर किया सम्मानित
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी व एमजीएम स्कूल के जूनियर सेक्शन की प्रधानाध्यापिका एनसी वर्गिस व जिला खेल पदाधिरी हेमलता के बून थे। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सदस्य, रमेश महतो, गोपाल ठाकुर, चौहान महतो सहित अन्य शामिल थे। मैच का संचालन रेफरी विश्वनथ महतो, चिंतामणि, बिनोद बोदारा, रवि कुमार, डॉली कुमारी, गायत्री महतो, प्रकाश प्रजापति ने किया।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *