Citi Bajao Schooj Bulao Abhiyan: विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, सीटी बजाओ-स्कूल बुलाओ अभियान की शुरूआत गुरूवार को की गयी। अभियान में चास प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय आजाद नगर के बच्चों ने लिया हिस्सा।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, सीटी बजाओ-स्कूल बुलाओ अभियान (Citi Bajao Schooj Bulao Abhiyan) की शुरूआत गुरूवार को की गयी। जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं, स्कूली बच्चों सहित जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने भी हिस्सा लिया।
चास प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय आजाद नगर के बच्चे अभियान में शामिल हुए। अभियान के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों ने सीटी बजाकर छात्र- छात्राओं को स्कूल जाने के लिए अपील की। क्षेत्र भ्रमण में पदाधिकारीगण भी शामिल हुए। छात्रों के साथ पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे और प्रार्थना सभा में शामिल हुए। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश जिले के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
नियमित विद्यालय आने से ही छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव
इस मौके पर उपायुक्त सीटी-बजाओ-स्कूल-बुलाओ अभियान के पीछे परिषद के उद्देश्य से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित अपने विद्यालय आना चाहिए। साथ ही, अपने आस-पास अगर कोई ऐसा बच्चा जो विद्यालय नहीं आता है, उसे विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना चाहिए। विद्यालय नियमित आना और अध्यापन करना क्यों आवश्यक है, इसके संबंध में प्रकाश डाला गया। नियमित विद्यालय आने और पठन-पाठन करने से ही छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है।
ड्राप आउट समस्या दूर करने के लिए शिक्षकगण करें पहल
उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता मेनका, चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने भी छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय आने के लिए आह्वान किया। वहीं, ड्राप आउट समस्या को दूर करने के लिए शिक्षकगणों को भी इस दिशा में लगातार साकारात्मक पहल करने की बात कहीं।
अभियान में ये हुए शामिल
अभियान में जिला शिक्षा पदाधिकारी जहरनाथ लोहरा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी ज्योती खालखो, सहायक परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण शामिल हुए। अभियान के तहत पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई।
Leave a Reply