Maitari Cricket Match: टीम एडीएम बोकारो ने प्रेस एकादश को किया पराजित

Maitari Cricket Match: एडीएम और प्रेस एकादश के बीच रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया यगा। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में टीम एडीएम बोकारो रहा विजेता।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: भाईचारा व आपसी संबंधों को और मजबूत बनाए रखने के मकसद से एडीएम और प्रेस एकादश के बीच रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच (Maitari Cricket Match) का आयोजन किया यगा। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में मैच खेला गया। खेले गए रोमांचक मैच में टीम एडीएम बोकारो की टीम ने पत्रकार एकादश टीम को 30 रनों से पराजित किया। पत्रकारों ने क्रिकेट मैच का पूरा मजा उठाया।

एडीएम के एसआई मनीष बनाए 51 रन
टीम एडीएम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में चार विकेट होकर 121 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से एसआई मनीष कुमार ने 51, अनिल कच्छप ने नाबाद 14 रन व विजय रजवार ने 14 रनों का योगदान किया। गेंदबाजी में प्रेस एकादश की ओर से राजेश कुमार ने 21 रन देकर तीन विकेट चटाकाए। जबकि विवेक कुमार को एक विकेट मिला।

प्रेस एकादश 14 ओवरों में बनाया 91 रन
जवाबी पारी खेलने उतरी प्रेस एकादश की टीम 14 ओवरों में 7 विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई। टीम की ओर से विवेक कुमार ने 18 व मनीष कुमार राय ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में टीम एडीम की ओर से श्रीकांत, कुलदीप कुमार एवं राजेश ने एक-एक विकेट लिए।

मनीष मैन ऑफ द मैच घोषित
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम एडीएम के एसआई मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के लिए टीम एटीएम के एसआई मनीष कुमार को बेस्ट बल्लेबाज व गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए पत्रकार राजेश कुमार को बेस्ट गेंदबाज व पत्रकार विवेक कुमार को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया।

बेस्ट मॉटिवेटर आवार्ड पत्रकार मनीष को
मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्सवर्धन के लिए बेस्ट मॉटिवेटर का अवार्ड पत्रकार मनीष कुमार सिंह को दिया गया। मैच के बाद सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, डीएसपी एटीएस रोहित कुमार व सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किए। इस मौके पर राममूर्ति प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, पंकज सिंह, हेमंत कुमार, दिलीप वैराग्य सहित अन्य पत्रकार व फोटोग्राफ मौजूद थे। अंपायर की भूमिका राजेश्वर सिंह ने निभाई। 

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *