Bokaro: चास में मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डुबने से दो युवक की मौत

Bokaro: बोकारो जिले के चास के महावीर चौक स्थित गोदाई बांध में शनिवार को सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान डुबने से 16 वर्षीय शिबू व 14 वर्षीय राज की मौत।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो जिले के चास के महावीर चौक स्थित गोदाई बांध में शनिवार को सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक चास के वार्ड संख्या 15 के स्वर्णकार मोहल्ला निवासी नेपाल स्वर्णकार के पुत्र 16 वर्षीय शिबू स्वर्णकार व सत्यनारायण स्वर्णकार के पुत्र 14 वर्षीय राज स्वर्णकार है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम स्वर्णकार महुल्ला से सभी युवक मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए चास महावीर स्थित गोदाई बांध पहुंचे। मूर्ति के साथ कुछ युवक तालाब में उतरे। खाई मिलने के कारण सभी मूर्ति के साथ पानी में डूब गए। कुछ युवक तैर कर पानी से निकलने में सफल रहे। वहीं, दो युवक राज व शिबू तालाब में डूब गये।
स्थानीय लोग पहुंचे तालाब
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तालाब के पास पहुंचे। लोगो की भरी भीड़ जमा हो गयीडूबे हुए दोनों युवक को बाहर निकाला गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। दोनों युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे स्वर्णकार महुल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों में मातम छा गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *