BJP Delegation Reached Election Commission : प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता पुष्कर तिवारी ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी के. रवि कुमार से चुनाव के दौरान राज्य सरकार एवं इंडिया गठबंधन के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi : झारखंड में प्रथम चरण के मतदान के दिन बुधवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता पुष्कर तिवारी ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी के. रवि कुमार से चुनाव के दौरान राज्य सरकार एवं इंडिया गठबंधन के विभिन्न प्रत्याशियों की द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की। उक्त शिकायत के आलोक में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने हटिया विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव एवं रांची विधानसभा क्षेत्र की झामुमो उम्मीदवार महुआ माझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत किया। साथ ही अन्य दो मामले की जांच का आदेश दिया।
महिलाओं के खाते में भेजी गई मईयां योजना की राशि
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेताओं ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को बताया कि प्रथम चरण के चुनाव की एक रात पहले मईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त की राशि अनगिनत महिलाओं के बैंक खाते में भेजी गई। साथ ही सवाल उठाया कि मईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त की राशि मतदान के एक दिन पहले रात में किसके आदेश पर भेजी गई? जबकि पूर्व में हर महीने की 6-7 तारीख को मईयां सम्मान योजना की राशि भेजी जाती थी, लेकिन चुनाव के ठीक एक रात पहले इस बार उक्त राशि भेजी गई, ताकि महिलाओं को इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित किया जा सके। इससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।
बूथ में बांटी जा रही थी कांग्रेस प्रत्याशी की फोटो युक्त पर्ची
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेताओं ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को बताया कि मतदान के दौरान हटिया विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव की फोटो युक्त पर्ची हर बूथ में बांटी जा रही थी। जबकि रांची विधानसभा क्षेत्र की झामुमो उम्मीदवार महुआ माझी मतदान के दौरान चुटिया में पार्टी का पट्टा पहनकर घूम रही थीं, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है। वहीं, हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में संजय कुमार यादव नामक थाना प्रभारी खुलेआम वहां के आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में काम कर रहे हैं और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को पीटकर हाजत में बंद कर दिए हैं।
Leave a Reply