Bokaro News: जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने नदी तट क्षेत्र और जल निकायों में अतिक्रमण की समस्या से निवारण के लिए प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करने का निर्देश दिया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने नदी तट क्षेत्र और जल निकायों में अतिक्रमण की समस्या से निवारण के लिए प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करने का निर्देश दिया है। इस बाबत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। जारी पत्र में लिखा गया है कि अवैध निर्माण नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित कर रहे हैं, नदी के पारिस्थिति की तंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं और स्थानीय पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। मलबे और निपटाए गए सीवरेज से प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। इसके अलावा भू-जल पुनर्भरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर नकरात्मक प्रभाव पड़ रहा है।