Latehar News: लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक कायम, पिछले एक हफ्ते में दूसरे व्यक्ति की हाथियों ने जान ले ली

Latehar News: जंगली हाथियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव के समीप स्थित जंगल में एक वृद्ध पर हमला कर उसकी जान ले ली।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Latehar : झारखंड के लातेहार जिले के विभिन्न क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है। जंगली हाथियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव के समीप स्थित जंगल में एक वृद्ध पर हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान पिंडारकोम गांव निवासी गुलाब यादव के रूप में हुई है। मंगलवार को वृद्ध का शव जंगल से बरामद हुआ।

घर से जंगल की ओर गया था

गुलाब यादव सोमवार को अपने घर से जंगल की ओर गया था। रास्ते में जाने के दौरान ही जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। गुलाब यादव जंगल की ओर भागने लगा तो हाथी भी उसके पीछे दौड़ने लगे थे। उसके बाद रात में गुलाब यादव घर वापस नहीं लौटा। इससे घर वाले रात भर परेशान रहे।

परिजन व गांव वाले उसे ढूंढने जंगल गए

मंगलवार को गुलाब यादव के परिजन तथा गांव वाले उसे ढूंढने जंगल की ओर गए तो वहां झाड़ियों के पास गुलाब यादव का शव पड़ा हुआ मिला। शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के हमले से ही वृद्ध की मौत हुई है।

कई दिनों से जंगली हाथियों का आतंक

ग्रामीणों का कहना है कि इस वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों के द्वारा लगातार आतंक मचाया जा रहा है। शाम होते ही हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीणों की खेत तक पहुंच जाते हैं। इधर घटना के बाद स्थानीय समाजसेवी और भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने कहा कि वन विभाग की गलती के कारण इस प्रकार के लगातार घटना हो रही है

विभाग को दी गई सूचना

इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद वन विभाग के रेंजर नंद कुमार महतो के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। इधर इस संबंध में रेंजर ने बताया कि विभागीय टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि छानबीन के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा।

मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा

रेंजर ने बताया कि ग्रामीणों से जो सूचना मिली है, उसके अनुसार सोमवार को गुलाब यादव जंगल की ओर गए थे, जहां हाथियों ने उन्हें मार डाला। सरकारी प्रावधान के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

लगातार जारी है हाथियों का आतंक

लातेहार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। हाथियों ने कुछ दिन पूर्व भी एक किसान को मार डाला था। हाथी के हमले के कारण कई ग्रामीण बेघर हो गए हैं। लगातार हो रही घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *