Bokaro News: बोकारो जिले में करीब 50 हजार फोर-एच के वाद विभिन्न अंचलों में लंबित, डीसी ने कहा बेवजह दाखिल-खारिज के आवेदनों को नहीं करें रद्द

Bokaro News: गुरूवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को लंबित फोर-एच वादों का सुनवाई शुरू करते हुए निष्पादन का निर्देश दिया है, नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: गुरूवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को लंबित फोर-एच वादों का सुनवाई शुरू करते हुए निष्पादन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले अंचलाधिकारी विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे। पूरे जिले में लगभग 50 हजार फोर-एच के वाद विभिन्न अंचलों में लंबित हैं, जो सही नहीं है। गुरूवार को चंदनकियारी अंचल के निरीक्षण क्रम में काफी संख्या में फोर-एच के लंबित वाद की बात सामने आई, जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की है। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया है।

सभी अंचलाधिकारी इसे करें सुनिश्चित

-अंचल के सभी हल्का कार्यालय नियमित सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। दोहपर 3 बजे के बाद ही कर्मचारी अंचल मुख्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री के कार्यों का निष्पादन करेंगे।

-कर्मचारी कार्यालय के सभी दस्तावेजों, अभिलेखों का सही से संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। -नामांतरण के लिए चेकलिस्ट तैयार कर वादी- प्रतिवादी के लिए जरूरी दस्तावेजों को चिन्हित कर दोनों पक्षों को सूचित करेंगे।

-दोनों पक्षों को नोटिस का तामिल सही ढंग से कराएंगे। विभाग द्वारा निर्धारित एसओपी का अनुपालन करेंगे।

-बे-वजह आवेदनों को रद्द करते हुए रैयतों को परेशान नहीं करेंगे। आवेदन रद्द का सटीक कारण स्पष्ट अंकित करेंगे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *