Bokaro Road Accident News: बोकारो इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर एक के लेवल क्रॉसिंग के समीप सड़क हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। अंततः उनके आश्रित को ऑफर लेटर दिलाने में कामयाब रहें।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर एक के लेवल क्रॉसिंग के समीप सड़क हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है। जानकारी के मुताबिक डंपर की चपेट में आने से मजदूर सतेंद्र तिवारी की मौत मौके पर हो गई। बताया जाता है कि मृतक सेक्टर 9 स्थित श्रमिक कॉलोनी के निवासी थे। वे कंपनी शारदा इंटरप्राइजेज के तहत कार्यरत थे।
मृतक के हक-अधिकार पर रहे अड़े
बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस के पास हुए सड़क दुर्घटना में मृतक सत्येंद्र तिवारी के परिवार के प्रति बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ के महामंत्री बिनोद कुमार ने गहरा दुख प्रकट किया। घटना की जानकारी मिलते ही संघ के सभी कार्यकर्ता वहां वहां पहुंचे व मजबूती से डटे रहें। उनके हक और अधिकार के लिए कार्यकर्ताओं ने मजबूती से अपनी आवाज बुलंद की। अंततः उनके आश्रित को ऑफर लेटर दिलाने में कामयाब रहें। यूनियन ने भारी वाहनों के रूट चार्ट बनाने का मांग की। ताकि आए दिन इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। मौके पर अध्यक्ष विशेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद केवट, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, अशोक सोरेन, उपेंद्र कुमार, बीके बेहरा, रमेश कुमार मिश्रा, दीगू कर्मकार, जयप्रकाश, कृष्णा हेम्ब्रम, अशोक सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply