Bokaro Crime News: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटा गया चार टन रिजेक्ट आयरन स्क्रैप बरामद, आरोपी राहुल राज को भेजा जेल

Bokaro Crime News: बोकारो जिले के बालीडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटा गया चार टन रिजेक्ट आयरन स्क्रैप बरामद कर लिया। आरोपी राहुल राज चौधरी को सेक्टर 1 आवास से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो जिले के बालीडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटा गया चार टन रिजेक्ट आयरन स्क्रैप बरामद कर लिया। आरोपी राहुल राज चौधरी को बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 1 आवास से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बालीडीह पुलिस ने अभियुक्त के पास चोरी कांड को अंजाम देने में उपयोगी एक मोटर साईकिल (JHO9AA-6194) व मोबाइल जब्त किया है। इस संबंध में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मनमोहन को-ऑपरेटिव कॉलोनी के रहनेवाले राकेश कुमार पांडे ने बालीडीह थाना में शनिवार को एक मामला दर्ज कराया था।

तीन लोगों ने चालक को भय दिखाकर वाहन लूट लिया
पांडे ने दर्ज मामले में बताया था कि ट्रक (JH10HN-0453) पर लोडेड करीब चार टन रिजेक्ट स्क्रैप केएस इस्पात फैक्ट्री में जा रहा था। रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने चालक को हथियार का भय दिखाकर वाहन को बियाडा क्षेत्र से लूट लिया। वाहन फैक्ट्री की गली में चाभी सहित छोड़ दिया। लोडेड चार टन स्क्रैप गायब है। 25 दिसंबर को स्टाफ ओम सिह के मोबाईल पर कुर्मीडीह निवासी अमित गुप्ता ने फोन कर 50 हजार रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

चार टन रिजेक्ट आयरन स्क्रैप बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त के बियाडा क्षेत्र स्थित अंश एक्वा फैक्ट्री से लुटी गयी चार टन रिजेक्ट आयरन स्क्रैप बरामद किया गया। अभियुक्त ने संलिप्तता स्वीकार की। अपने सहयोगी के रूप में अमित कुमार गुप्ता, विश्वजित सिंह, किशोर पांडेय का नाम बताया। पुलिस सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

गठित छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापामरी दल में बालीडीह थाना के पुअनि संदीप कुमार, पुअनि जितेन्द्र यादव, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि अजय राय, पुअनि अभिषेक रंजन, सअनि आनन्द ठाकुर, आरक्षी राजेश पासवान, आरक्षी उमेश कुमार शामिल किया गया.


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *