Open Basketball Championship: 21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, 30 टीमें ली थी हिस्सा

Open Basketball Championship: बोकारो के सेक्टर 12 के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित 21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न हो गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के सेक्टर 12 के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित 21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में बोकारो की लगभग 30 टीमें भाग ली। प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक एवं बालिका, किड्स ग्रुप एवं सीनियर टीम भी भाग ली है। सभी मैच लीग मैच के आधार पर कराई गई है। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराधा सिंह, विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर प्रिंसिपल ओरिएंटल पब्लिक स्कूल डॉ अमीर हुसैन थे। अनुराधा सिंह व डॉ आमिर हुसैन ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की आयोजन होने से बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है वह बाहर निकलती है। इस आयोजन में वॉलीबॉल इंडिया कोच जयदीप सरकार,बास्केटबॉल इंडिया कोच डॉ उमाकांत सिंह का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ उमाकांत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना हैं, ताकि खेल के क्षेत्र में अपने भविष्य को संवार सकें।

21 साल से किया जा रहा है आयोजित
यह प्रतियोगिता पिछले 21 वर्षों से लगातार अपने निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसमें पुराने व नए खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। प्रतियोगिता में ही बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंडर 14 व 16 के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। बालिका प्रतियोगिता में द वॉरियर और होपर्स के बीच मुकाबला हुआ। द वॉरियर 13 और होपर्स 07 स्कोर रहा। जिसमें द वारियर विजेता रही। जूनियर बालक में फाईव ब्रर्दस और द वारियर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमे फाईव ब्रर्दस का स्कोर 30 और द वारियर का स्कोर 32 रहा। जिसमें द वारियर विजेता रही। सिनियर बालक प्रतियोगिता में टीम ब्रर्दस और बाँल विथ निशांत के बीच मुकाबला रहा। जिसमें टीम ब्रर्दस का स्कोर 34 और बाँल विथ निशांत का स्कोर 15 रहा। निशांत स्कोर विजेता रही। बेस्ट प्लेयर अरमान को दिया गया।

आयोजन में इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राम नारायण पंडित, राम लखन मिस्त्री, विजय मिंज, संजीव सिंह, मनिंदर कुमार, सुधीर कुमार, निखिल ओझा, रण विजय ओझा, बिनोद कुमार, हारून अंसारी, मुद्दसिर खान, कौशल सिंह, कुणाल सिंह, मदन तमांग, अविनाश, कमलकांत सिंह, नीरज कुमार, मनोज दुबे सहित वरीय खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *