उपलब्धि : नावाडीह के लाल ने किया कमाल, देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हासिल किया दो मेडल                               

कोन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। जिसे चरितार्थ कर दिखाया है नावाडीह के लाल सुजीत कुमार सिंह ने। बोकारो जिले के सुदूर प्रखंड नावाडीह के निर्मल ज्ञान आवासीय विद्यालय के छात्र सुजीत कुमार सिंह ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 18वीं रेन बुकान राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 20 व 21 अगस्त को दो दिवसीय प्रतियोगिता में 55 से 60 किलो वर्ग में सिल्वर मेंडल हासिल की। वहीं, दूसरे इवेंट में भी सिल्वर हासिल किया। इसके पहले स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुका है। इसके बाद सुजीत को नेशनल में खेलने का अवसर मिला, जहां दो मेडल जीतकर अपने माता पिता, गांव, प्रखंड नावाडीह और बोकारो जिला का नाम रोशन किया। सुजीत के इस सफलता पर विद्यालय के प्रधान निर्मल महतो, चपरी पंचायत की मुखिया आरती कुमारी, नावाडीह की प्रमुख पूनम देवी ने बधाई दी और लगातार शिखर पर चढ़ने की कामना की है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *