Ranchi News: मकर संक्रांति व लोहड़ी पर 13 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से नमो पतंग उत्सव का आयोजन

Ranchi News: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची की ओर से सोमवार 13 जनवरी को ओटीसी ग्राउंड (रातू रोड) के मैदान में नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Ranchi: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची की ओर से सोमवार 13 जनवरी को ओटीसी ग्राउंड (रातू रोड) के मैदान में नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
गुरूवार को सांसद व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रेस वार्ता में बताया कि पतंग उत्सव की शुरुआत 2006 में अरगोड़ा मैदान से की थी जो निरंतर अब प्रत्येक वर्ष होता आ रहा है। रक्षा राज्य मंत्री व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 साल से हिंदू भारतीय संस्कृति में आने वाली पीढ़ियों को जागृत करने के लिए, हिंदू धर्म के संग हमारी भारतीय संस्कृति का पूर्ण निर्वाह करते हुए आज भी हम पतंग उत्सव, मकर संक्रांति, लोहड़ी,टुसू सहित अन्य त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।

नमो पतंग किया जाएगा वितरित
समिति द्वारा मकर संक्रांति व लोहड़ी के अवसर पर नमो पतंग उत्सव का भव्य आयोजन 13 जनवरी को रातू रोड के ओटीसी ग्राउंड में प्रातः 11ः30 बजे प्रारंभ किया जाएगा। समिति द्वारा लोगों के बीच नमो पतंग का भी वितरण करेगी। यह पतंग बाहर से मंगाया जा रहा है। इस उपलक्ष पर समिति की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। आयोजन में शामिल लोगों के लिए खिचड़ी के महाभोग सहित दही, चूड़ा, गुड़ का वितरण किया जाएगा।

नमो पतंग का किया गया विमोचन

इस अवसर पर नमो पतंग का विमोचन किया गया। नमो पतंग उत्सव में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक की भी प्रस्तुति की जाएगी। मौके पर समिति के अजय मारू,पूनम आनंद, प्रमोद सारस्वत, कुणाल आजमानी, पुनीत पोद्दार, रविन्द्र मोदी, ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, भीष्म सिंह, विजय ओझा, अमित चौधरी,सुधीर तिवारी, संजय गोयल, कमलजीत सिंह शंटी,संजय पोद्दार, सुवेश पांडेय, नीरज चौधरी, नीरज कुमार, राजू रजक, संतोष सेठ, विजय यादव सहित अन्य मौजूद थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *