Bokaro News : उपायुक्त ने चास एसडीओ व सीओ को दिया मौजा नारायणपुर के प्लॉट संख्या-3589 परिसर को सील करने का निर्देश

Bokaro News : चास अंचल अंतर्गत मौजा नारायणपुर, खाता संख्या-317, प्लॉट संख्या-3589 गैरमजरूआ खास किस्म जंगल-झाडी, रकवा 2.30 एकड़ भूमि पर उमेश जैन द्वारा पक्का बाउंड्री के अंदर पक्का मकान, पक्का गोदाम सेड, फेवर ब्लॉक एवं गार्डेन बनाया गया है।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने भूमि संबंधित एक मामले में सुनवाई करते हुए बिहार भूमि सुधार अधिनियम के तहत वाद संख्या-39/2023-24 तथा अतिक्रमण वाद संख्या-04/2024-25 के निष्पादन होने तक उक्त परिसर पर यथा स्थिति बनाये रखने के लिए परिसर को सील करने का निर्देश चास अनुमण्डल पदाधिकारी व चास अंचल अधिकारी को दिया है। इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप है।
चास सीओ ने किया है प्रतिवेदित
जानकारी हो कि, अंचल अधिकारी, चास के ज्ञापांक-66, 8 जनवरी 2025 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि चास अंचल अंतर्गत मौजा नारायणपुर, खाता संख्या-317, प्लॉट संख्या-3589 गैरमजरूआ खास किस्म जंगल-झाडी, रकवा 2.30 एकड़ भूमि पर उमेश जैन द्वारा पक्का बाउंड्री के अंदर पक्का मकान, पक्का गोदाम सेड, फेवर ब्लॉक एवं गार्डेन बनाया गया है। उक्त भूमि का आंशिक भाग वन विभाग के अधीन तथा शेष भूमि अनावाद बिहार सरकार की है। उनके द्वारा इस भूमि से संबंधित जमाबंदी को संदेहास्पद मानते हुए बिहार भूमि सुधार अधिनियम की धारा 4(एच) के तहत बाद संख्या-39/2023-24 में वादी को राजस्व दस्तावेजों के साथ 10 जनवरी को उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही उक्त भूमि पर अतिक्रमण वाद संख्या-04/2024-25 की कार्रवाई की जा रही है।

सीओ ने पिंड्राजोरा थाने में मामला है दर्ज कराया
इस बाबत संबंधितों पर अंचलाधिकारी चास द्वारा पिंड्राजोरा थाने में कांड संख्या 06/25 दर्ज कराया गया है। इसी को लेकर शुक्रवार को चास अंचल अंतर्गत मौजा नारायणपुर, खाता सं०- 317, प्लॉट सं0-3589 गैरमजरूआ खास किस्म जंगल झाडी भूमि पर बिहार भूमि सुधार अधिनियम की धारा 4(एच) के तहत वाद संख्या-39/2023-24 तथा अतिक्रमण वाद सं0-04/2024-25 के निष्पादन होने तक उक्त परिसर पर यथा स्थिति बनाये रखने के लिए उपायुक्त ने चास एसडीओ एवं चास सीओ चास को परिसर सील करने का निर्देश दिया है। साथ ही, कार्रवाई करते हुए जिला कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। उपायुक्त ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में भू-माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *