SAIL SC-ST Federation: पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक 22 जनवरी को छतीसगढ़ में, एससी-एसटी फेडरेशन बोकारो यूनिट से शम्भु व करतार लेंगे हिस्सा

SAIL SC-ST Federation: सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, केन्द्रीय कमेटी की पार्लियामेंट्री कमेटी के साथ 22 जनवरी को छतीसगढ़ के रायपुर में बैठक। सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार और महासचिव करतार सामंत लेंगे हिस्सा।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro:सेल कॉरपोरेट ऑफिस, नई दिल्ली के लाइजन पदाधिकारी ने बोकारो स्टील प्लांट के लाइजन ऑफिसर को पत्र लिखकर सूचित किया है कि सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, केन्द्रीय कमेटी की पार्लियामेंट्री कमेटी के साथ 22 जनवरी को छतीसगढ़ के रायपुर में बैठक होगी। जिसमें सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार और महासचिव करतार सामंत इसमें हिस्सा लेंगे। दोनो फेडरेशन के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य हैं। इन्हें बीएसएल के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि होंगे शामिल
इस सूचना के बाद बोकारो यूनिट ने नगर सेवा भवन के समीप स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पार्लियामेंट्री कमेटी के सांसदों के समक्ष कर्मचारी हित में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। शम्भु कुमार ने बताया कि इस बैठक में सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरंगों मण्डल करेंगे। इस बैठक में भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, सेलम, बर्नपुर, भद्रावती, कॉरपोरेट ऑफिस, रांची सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जो फेडरेशन केन्द्रीय कमेटी के सदस्य हैं।

बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में महासचिव करतार सामंत, राकेश कुमार, देवेश टुडू, आनंद कुमार रजक, माणिकराम मुंडा, कुमार सानु, ललित उरॉव, अनिल पासवान, लिलु सोरेन, सचचु रजवार, मुकेश पासवान, नबानांदेश्वर हेमबरम, मंतोष पासवान, शंखों टुडू, लक्ष्मण छोरा, रामराय सोरेन, केके दास, दीपक रजक, अशोक रजक, सुनील कुमार, सलाही मांझी, अनिल कुमार, चंद्रशेखर आजाद, सिद्धार्थ सुमन सहित अन्य मौजूद थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *