SAIL SC-ST Federation News: बोकारो इस्पात संयंत्र के दौरे पर आये भारत सरकार के इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, इस्पात राज्यमंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा व सेल अध्यक्ष अमरेंदू प्रकाश से बोकारो निवास में सेल एससी एवं एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट का प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र के दौरे पर आये भारत सरकार के इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, इस्पात राज्यमंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा व सेल अध्यक्ष अमरेंदू प्रकाश से बोकारो निवास में सेल एससी एवं एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट का प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बोकारो यूनिट के अध्यक्ष सह सदस्य केन्द्रीय कमेटी शम्भु कुमार ने इस्पात मंत्री से कहा कि बोकारो स्टील सिटी में बीएसएल के बहुत विद्यालय बंद पड़े हुए हैं। बीएसएल प्रबंधन उन विद्यालयों का कोई उपयोग नहीं कर रही। बीएसएल प्रबंधन भविष्य में भी उन विद्यालयों का कोई उपयोग नहीं करने वाली है।
बंद स्कूल बन गया है असामाजिक तत्वों का अड्डा
इन सभी विद्यालयों में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यहां अनैतिक कार्य होते हैं इसलिए उन बंद पड़े विद्यालयो में से अगर कोई एक फेडरेशन को अम्बेडकर भवन के लिए आवंटित कर दिया जाता है तो एससी एसटी समुदाय के कार्मचारी उसे सांस्कृति कार्यक्रम के लिए उपयोग करेगा, जिससे एससी एसटी समुदाय का सांस्कृति का विकास होगा। इससे उस विद्यालय का रख रखाव ठीक रहेगा। बीएसएल प्रबंधन को राजस्व का फायदा भी होगा।
उठाया गया प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा
इस्पात मंत्री के समक्ष प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया। साथ ही सेल में भारत रत्न बाबा सहाब भीम राव अम्बेडकर के नाम प़र दिया जाने वाला पुरस्कार का राशी को बढ़ाने का माँग की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से महासचिव करतार सामंत, राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष, लिलु सोरेन, संयुक्त महासचिव माणिकराम मुंडा, सचिव नबानांदेशवर हेंब्रम, सिद्धार्थ सुमन, अशोक कुमार व रामराय सोरेन उपस्थित रहे।
Leave a Reply