Bokaro News: हरला थाना में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन, प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने कहा —हर व्यक्ति को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की जरूरत 

Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 9 स्थित हरला थाना प्रांगण में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के सेक्टर 9 स्थित हरला थाना प्रांगण में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने किया। इंस्पेक्टर ने कहा कि बदलते समय के साथ खान-पान में भी बदलाव आया है। रसायनयुक्त भोजन हम लगातार प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में शरीर की अंदरूनी क्षमता कम होती जा रही है। मौसम में बदलाव होने पर व्यक्ति तुरंत ही बीमार पड़ जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की जरूरत है। जांच से ही शारीरिक क्षमता का पता चलता है। सामाजकि दायित्व के तहत हर व्यक्ति को समर्थ के अनुसार मेडिकल कैंप लगाना चाहिए।

मेडिकल कैंप में 150 लोगों की जांच

चिकित्सकों ने कहा कि कैंप का लाभ हर व्यक्ति को उठाना चाहिए। मेडिकल कैंप में 150 लोगों की जांच विभिन्न विभाग के चिकित्सकों ने की। जरूरत के अनुसार दवा के साथ-साथ उचित सलाह भी दी गई। मौके पर एसआइ संजय कुमार राय, सुनील कुमार सिंह, रवि कुमार, धनंजय कुमार, उपेंद्र चौधरी, सुरेश यादव, अमरजीत कुमार, एएसआई सुरेश रविदास, सामद हांसदा, दिलीप रविदास, उमेश कुमार, नरेश मंडल, मुंशी रंजीत कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, सविता कुमारी, अर्पणा कुमारी, मुंसार अहमद आदि मौजूद थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *