JEE Main-1: एनटीए की ओर से इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए जारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के प्रथम सत्र के तहत बुधवार को बोकारो के दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 653 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए जारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के प्रथम सत्र के तहत बुधवार को बोकारो के दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 653 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, कुल 669 परीक्षार्थियों में से 16 कैंडिडेट अनुपस्थित रहे। एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के अनुसार, अल्फा आईसीटी सेंटर में बने केंद्र में पहली पाली में कुल 221 में 214 कैंडिडेट ने परीक्षा दी, जबकि 07 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी केंद्र पर दूसरी पाली में कुल 219 में 217 ने परीक्षा दी और 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, आरआर टेक्नोलॉजी सेंटर पर पहली पाली में कुल 114 में 111 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 03 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में कुल 115 में 111 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 04 अनुपस्थित रहे। सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गंगवार ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक एवं कदाचारमुक्त चल रही हैं। गुरुवार (30 जनवरी) को अल्फा आईसीटी सेंटर में केवल पहली पाली में 54 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी से 29 जनवरी की अवधि में अब तक कुल 3310 अभ्यर्थी बोकारो में परीक्षा दे चुके हैं।
Leave a Reply