Garhwa Crime News : नाबालिग के साथ छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी मां बेटे को किया गिरफ्तार

Garhwa Crime Newsimpression : गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कार्रवाई करते अभियुक्त और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 

Garhwa: गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस कार्रवाई करते अभियुक्त और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार वादिनी सह पीड़िता ( उम्र 15 वर्ष) के द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें पीड़िता के द्वारा आरोप लगाया गया है कि रंगनाथ यादव उर्फ रघुनाथ यादव, पिता- गजल यादव थाना कांडी एवं पीड़िता की मां के द्वारा जबरदस्ती अश्लील कार्यों को करते हुए दिखाया गया।

अकेला देखकर धड़ पकड़ कर गलत करने का किया प्रयास

रंगनाथ यादव के द्वारा अकेला देखकर धड़ पकड़ कर गलत करने का प्रयास किया गया है। वहीं इस संदर्भ में पुछे जाने पर थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांडी थाना कांड संख्या 09/25, दिनांक 31 जनवरी 2025 को धारा- 74/75/351(2)BNS, 8/12/10/18 pocso Act दर्ज करते हुए, कांड अनुसंधान पु०अ०नि० जुली टुडू के द्वारा किया गया। वहीं दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं नाबालिक लड़की का फर्द ब्यान लेते हुए 164 का भी बयान दर्ज करवा लिया गया है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *