Bokaro Crime News: नक्सलियों के खिलाफ चल रहे पुलिसिया ऑपरेशन से नक्सली भयभीत, ऑपरेशन के दौरान एके 47 रायफल सहित अन्य विस्फोटक सामान बरामद

Bokaro Crime News: ऑपरेशन के दौरान एके 47 रायफल सहित अन्य विस्फोटक सामान बरामद, एसपी ने कहा कि नक्सलियों के हौसले हो रहे हैं पस्त। जान बचाने के लिए क्षेत्र में हथियार छोड़कर भाग रहे हैं नक्सली।

 

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

 

Bokaro: बोकारो पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे पुलिसिया ऑपरेशन से नक्सली भयभीत है। नक्सलियों के हौसले पस्त हो रहे है। नक्सली जान बचाने के लिए क्षेत्र छोड़कर भाग रहे हैं। हथियार भी छोड़कर भागने पर विवश है। ये बातें बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने रविवार को एसपी कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही। एसपी ने कहा कि 22 जनवरी को नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान कुछ नक्सली अपने हथियार जंगल में छिपाकर भाग गये थे।

 

हथियारों व विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद

श्री स्वर्गियारी ने कहा कि इंटीलीजेंस सूचना के आधार पर एसडीपीओ बेरमो के नेतृत्व में “सर्च एंड डेस्टॉय ऑपरेशन” शनिवार को चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान डेगागढ़ा जंगल में चट्टान के नीचे सुराख में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया हथियारों व विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। ज्ञात हो कि मुठभेड़ के बाद पेंक नारायणपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था। कांड भारतीय दंड संहिता, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट व यूएपीए एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ था।

 

बरामद सामग्री में एके 47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस

 

बरामद सामग्री में एके 47 रायफल (ऑपरेशन के तहत बरामद सामग्री

बरामद सामग्री में एके 47 रायफल (अर्सेनल नं.- आर8151), एके 47 के दो मैगजीन व 90 जिंदा कारतूस, मैगजीन पाउच, नक्सली वर्दी (काले रंग की शर्ट और पैंट), 1500 रूपया (तीन पांच सौ के नोट), सेविंग कैंची, स्टील चम्मच, पावर चश्मा, नोटबुक, फेविक्विक, बेसलिन, साबुन के साथ 128जीबी के दो पेन ड्राइव, 8जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड, इंप्रोवाइज्ड बॉटल बम चार पीस (बीडीडीएस टीम ने विस्फोट कर नष्ट किया गया) शामिल है।

ऑपरेशन में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल

 

ऑपरेशन में एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, सीआइ टू एनपी सिंह, एसी ओम कुमार, सीआरपीएफ 26 बटालियन के साथ-साथ बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी पेंक नारायणपुर अनिल लिंडा, थाना प्रभारी नावाडीह थाना अमित कुमार सोनी, झारखंड जगुआर एजी-41 के अलावा जिला सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *