Assam CM News: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के आईएसआई के साथ संबंधों के आरोपों पर किया कडा प्रहार। असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने एसआईटी जांच का किया एलान
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Guwahati: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के आईएसआई के साथ संबंधों के आरोपों पर कडा प्रहार करते हुए असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पक्की जानकारी है कि वह अपनी शादी के बाद भी पाकिस्तान गई थीं। और कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एक विशेष जांच दल बनाने का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कथित व्यक्ति के पासपोर्ट व वीजा की जांच के लिए एक नियमित मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास पक्की जानकारी है कि एलिजाबेथ गोगोई अपनी शादी के बाद भी पाकिस्तान गई हैं। वह सांसद के साथ गई थीं या अकेली, इन बातों की पुष्टि हो जाएगी। कई विवरण सामने आ रहे हैं।
कैबिनेट की बैठक में एसआईटी गठित करने का लेंगे निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 फरवरी को असम कैबिनेट की बैठक होने वाली है। संभवतः उस बैठक में हम एसआईटी गठित करने का निर्णय लेंगे, क्योंकि जब तक कोई नियमित मामला दर्ज नहीं किया जाता, तब तक कथित तौर पर शामिल व्यक्ति के पासपोर्ट और वीजा की जांच नहीं की जाएगी। हम सहानुभूति रखने वालों सहित पूरे पारिस्थितिकी तंत्र की भी जांच करेंगे। हम विस्तृत जांच करने जा रहे हैं। इस बात की भी जांच करने की जरूरत है कि क्या उस अवधि के दौरान आईएसआई द्वारा असम के मुख्यमंत्री के कार्यालय में घुसपैठ करने का प्रयास किया गया था।
आईएसआई और रॉ एक साथ एक ही सदन में कैसे रह सकते हैं?
हिमंत बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई के बीच बाद की पत्नी के पाकिस्तानी एजेंसी से कथित संबंधों को लेकर वाकयुद्ध चल रहा है। सरमा ने शुक्रवार को कहा था कि वह लोकसभा में विपक्ष के कांग्रेस के उपनेता से स्पष्टीकरण चाहते हैं। सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि आईएसआई और रॉ एक साथ एक ही सदन में कैसे रह सकते हैं? हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि कुछ तथ्य सामने आएं। मेरे कुछ सवाल हैं। सबसे पहले, क्या यह सच है या झूठ कि सांसद की पत्नी पाकिस्तान में काम करती थी? दूसरा, क्या उसने भारतीय नागरिकता ली है या नहीं। तीसरा, क्या सांसद इस दौरान पाकिस्तान गए थे और पाकिस्तान के राजदूत से मिलने के दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय से अनुमति ली थी या नहीं…आईएसआई पाकिस्तान है और रॉ भारत है, उनका एक साथ रहना संभव नहीं है।
अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट हैं, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं
आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए गौरव गोगोई ने कहा, अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट हैं, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले हैं और कई आरोप हैं, मेरे खिलाफ आरोप लगाता है। असम के मुख्यमंत्री केवल अपने खिलाफ आरोपों से ध्यान हटाने के लिए ये आरोप लगा रहे हैं। गौरव गोगोई ने यह भी कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ पाकिस्तानी सरकार और जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी के साथ संबंधों के आरोपों को लेकर लगाए गए दुर्भावनापूर्ण और निराधार आरोपों पर उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। जिससे राष्ट्रीय हितों से समझौता हो सकता है। गोगोई ने सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरमा बेचैन हैं और उन्हें अपनी कुर्सी को लेकर संदेह है।
मुख्यमंत्री तीन चार महीनों से हैं बेचैन
असम के मुख्यमंत्री पिछले तीन-चार महीनों से बेचैन हैं। उनके पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। भ्रष्टाचार की ये खबरें दिल्ली तक पहुंच गई हैं। उन्हें संदेह है कि उनके सीएम की कुर्सी हाथ से फिसल सकती है। अपनी कुर्सी बचाने की बेचैनी में वे ऐसा कर रहे हैं। अगर वे काम किए होते तो उन्हें भ्रम व झूठ का सहारा नहीं लेना पड़ता।
Leave a Reply