सत्याग्रह का 43 वां दिन : बीएसएल के कनीय अधिकारियों के अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी, लेकर रहेंगे वेतन पुनरीक्षण का लाभ 

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बीएसएल के 2008 व 10वें बैच के कनीय अधिकारियों का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह गांधी चौक सेक्टर 4 में रविवार को 43 वहां दिन जारी रहा।

सत्याग्रह में शामिल सुनिल ने कहा कि बोकारो स्टील संयंत्र में 2008 और कुछ 2010 में नन एक्जीक्यूटिव से एक्जीक्यूटिव बने। पर वेज रिवीजन का लाभ नहीं मिला। वेतन में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होना था। जब वेज रिवीजन 2012 में हुआ, तब 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना था तो कहा गया कि वेज रिवीजन अब दस साल यानी 2017 में होगा। इस तरह से टाल मटोल किया गया। यानि कि न हमको 2007 वाला वेज रिवीजन का 9 प्रतिशत न 2012 का 23 प्रतिशत दिया गया।

पीएफ में हो रहा है 20 लाख का घाटा :

कहा गया कि दोनों वेज़ रिवीजन से वंचित रखने के कारण हमलोगों को प्रतिमाह 10 हजार से 20 हजार तक कम वेतन पा रहे हैं तथा नन एक्जीक्यूटिव व पीएफ में 20 लाख का घाटा हो रहा है। यानी हम लोगों को हर तरह की सुविधा से वंचित रखा गया है। जबकि डीपी गाईड लाईन के अनुसार वेज रिवीजन में यह मैंडेटरी है कि नन्एक्जक्यूटिव से एक्जीक्यूटिव का वेसिक किसी भी हालत में कम नहीं होना चाहिए। कम से कम बराबर तो होना चाहिए। जिसका नजरंदाज किया गया। हम लोगों की मांग है कि वेतन पुनरीक्षण का लाभ दिया जाय। धरना पर सदस्य अनूप कुमार चौबे, बासुदेव रजवार, ललन सिंह, पीके पांडे, अमरेंद्र कुमार मंडल, वीरेंद्र राम, सुरेश प्रसाद, विनोद कुमार ओझा, सुधीर कुमार सिंह, भी के गुप्ता, कुमार मासूम, मणिकांत प्रसाद आदि उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *