Bokaro News: खलासी वाहन का परिचालन नहीं करेंगे, वाहन परिचालन के समय ड्राइवर के साथ खलासी वाहन में रहे मौजूद

Bokaro News: चास एसडीओ ने कहा–वाहन का परिचालन वैध कर्मिशियल डीएल धारी चालक ही करें। वाहन परिचालन के समय ड्राइवर के साथ खलासी वाहन में मौजूद हो।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने को लेकर चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा की अध्यक्षता में जिले में संचालित सीटीपीएस, बीटीपीएस प्रबंधन के प्रतिनिधियों व विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की गई। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। 
बैठक में डीटीओ ने बताया कि रात्रि में वाहन जांच अभियान के दौरान मालवाहक वाहनों का परिचालन चालक के स्थान पर खलासी (सह चालक/हेल्पर) द्वारा किया जाता है, जो सही नहीं है। वहीं, कई वाहनों में केवल चालक या खलासी रहते हैं, यह भी सही नहीं है। कई वाहन ओवरलोड पाये जाते हैं और छाई, कोयले की ढुलाई के दौरान तीरपाल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इन सभी कारणों से सड़क दुर्घटनाएं होती है। डीटीओ ने कहा कि वाहनों के साथ संबंधित ट्रांसपोर्टर के विरूद्ध भी नियम संगत कार्रवाई होगी। इसलिए ट्रांसपोर्टर सुनिश्चित करेंगे कि उनके वाहन में सभी वैध दस्तावेज उपलब्ध हो, वाहनों का बीमा, टैक्स आदि अपडेट हो।

परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं हो
मौके पर एसडीओ ने कहा कि पीएसयू अपने यहां संचालित वाहनों में सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं हो। वाहन का परिचालन वैध कर्मिशियल डीएल धारी चालक ही करें। वाहन परिचालन के समय ड्राइवर के साथ खलासी वाहन में मौजूद हो। खलासी वाहन का परिचालन नहीं करेंगे, इसे सख्ती से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में परिवहन विभाग व उनके द्वारा सघन वाहन जांच अभियान दिन व रात में चलाया जाएगा। अगर किसी भी परिस्थिति में परिवहन नियमों, यातायात नियमों, मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी पाई जाती है, तो कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *