JSCA Inter District Cricket Tournament: पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने कोडरमा की टीम को चार विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में गोड्डा टीम ने पाकुड़ को 67 रनों से किया पराजित।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने कोडरमा की टीम को चार विकेट से पराजित किया। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में कोडरमा की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर बनाया। रोहित भारती व विकास कुमार यादव ने 64-64 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से राहुल सिंह ने 17 देकर तीन विकेट लिए। जबकि गौतम कुमार को दो सफलता मिली। जमशेदपुर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 204 रन 48 ओवर में 6 विकेट खोकर बना लिए। कुमार आदित्य ने 63 रितेश पटेल ने 35 व दुर्गेश कुमार ने 33 रन बनाए। कोडरमा की ओर से विकास कुमार यादव ने 38 रन देकर 5 विकेट लिए। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कोडरमा के विकास कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी जेएससीए के आजीवन सदस्य प्रदीप कुमार ने सौंपा।
गोड्डा टीम ने पाकुड़ को 67 रनों से किया पराजित
वहीं बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में खेले गए मैच में गोड्डा की टीम ने पाकुड़ की टीम को 67 रनों से पराजित किया। गोड्डा की टीम ने निर्धारित 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 267 रनों का स्कोर बनाया। आयुष कुमार ने नाबाद 103, मोहित सिंह ने 51 व सचिन यादव ने 33 रन बनाए। पाकुड़ से ऋषिकेश राय ने 43 रन देकर तीन व सेंटू कुमार यादव ने 52 रन देकर दो विकेट लिए। पाकुड़ की टीम 45.4 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। सेंटू कुमार यादव ने 69, सेबेस्टियन सोरेन ने 37 व राहुल कुमार ने 33 रन बनाए। गोड्डा कुमार ऋषिकांत ने 30 रन देकर 5 व गुफरान अंसारी ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। मैच में शानदार नाबाद शतक के लिए गोड्डा के आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य योगेंद्र कुमार ने सौंपा। मौके पर मैच के टीआरडीओ सुब्रत दास, निशिकांत मोहंती, अंपायर संजीव रंजन, रूपेश कुमार प्रशांत कुमार, वकील अहमद, स्कोर दीपक कुमार,गजेंद्र कुमार, संजय सिंह, मनोज अग्रवाल आदि शामिल रहे।
Leave a Reply