Hazaribag Violence: हजारीबाग जिले के इचाक क्षेत्र अंतर्गत डुमरौन गांव के पीपर टोला स्थित न्यू सनातनी हिंदुस्तान चौक पर महाशिवरात्रि पर लाउडस्पीकर का चोगा बांधने के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। आधा दर्जन घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा, स्थिति नियंत्रण में।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Hazaribag : हजारीबाग जिले के इचाक क्षेत्र अंतर्गत डुमरौन गांव के पीपर टोला स्थित न्यू सनातनी हिंदुस्तान चौक पर लगे लोहे के स्तंभ में महाशिवरात्रि पर लाउडस्पीकर का चोगा बांधने के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। झडप के बाद हुई पत्थर बाजी में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। उपद्रवियों ने एक कार, आठ मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और साइकिल को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी एक ऑटो को पलट दिया। एक मोटरसाइकिल को कुएं में धकेल दिया।
घटना के बाद गांव के गली-मोहल्लों में सन्नाटा
घटना में आठ वाहन जलकर खाक हो गये। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। घटना के बाद से पूरे डुमरांव गांव के गली मोहल्लों में सन्नाटा परसा हुआ है। उपद्रवियों ने घटना को अंजाम पुलिस की मौजूदगी में बुधवार सुबह आठ बजे दिया।
मामला सुलझाने के मकसद से थाना प्रभारी पहुंचे गांव
मामले को आपसी सामंजस्य से सुलझाने के मकसद से थाना प्रभारी संतोष कुमार सुबह गांव पहुंचे। जहां पंचायत प्रतिनिधियों व दोनों पक्ष के दर्जनों लोग मौजूद थे। एक पक्ष के लोग चौक स्थिति लोहे के स्तंभ में शिवरात्रि पर चोगा बांधने के पक्ष में थे तो दूसरे समुदाय के लोग इसके विरोध पर उतर आए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद वहां मौजूद पुलिस और ग्रामीणों में सहमति बनी कि शिवरात्रि को देखते हुए दो दिन के बाद चोंगा खोल दिया जाएगा। इतना सुनते ही एक पक्ष के उपद्रवियों ने घरों की छत और मस्जिद कैंपस से पत्थर बाजी शुरू कर दी। अचानक पत्थर बाजी से वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए। लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व दूसरे पक्ष के लोगों ने जवाबी पत्थर बाजी शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर से होती पत्थर बाजी से हिंदुस्तान चौक पर सन्नाटा पसर गया। पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने मिलकर स्थिति को संभाला
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला बल के अतिरिक्त जवानों के साथ कई थानों के पुलिस पदाधिकारी और सहायक एसपी श्रुति, एसडीपीओ अमित कुमार, एसडीओ लोकेश बारंगे, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, बीडीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार समेत कई थानों के पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने मिलकर स्थिति को संभाला। उसके बाद पुलिस डुमरांव के हिंदुस्तान चौक पर कैंप कर रही है। स्थिति नियंत्रित में बताया गया। घटना को अंजाम देने के बाद उपद्रव में शामिल लोग घरों से फरार हो गए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply