Bokaro News: 27 मर्च से सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में राजन जी महाराज का रामकथा कार्यक्रम, आयोजन समिति के सदस्यों के जिला प्रशासन ने दिया जरूरी निर्देश

Bokaro News: अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने आगामी 27 मर्च से सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में प्रस्तावित राजन जी महाराज द्वारा रामकथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ की बैठक।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने आगामी 27 मर्च से सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में प्रस्तावित राजन जी महाराज द्वारा रामकथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। अपर समाहर्ता ने आयोजित समिति को बड़े आयोजन व भीड़ नियंत्रण को लेकर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट आथोरिटी (एनडीएमए) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दिशा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जारी दिशा निर्देश के क्रम में जो चेकलिस्ट दिया गया है उसे चेक करते हुए अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सीसीटीवी व वोलेंटियर ड्रेस कोर्ड के संबंध में जरूरी निर्देश

बैठक के क्रम में आयोजन समिति सदस्यों से तैयारियों, श्रद्धालुओं की भीड़, जर्मन हैंगर, प्रवेश निकासी, वोलेंटियर की संख्या, मेडिकल टीम, एबुलेंस आदि के संबंध में जानकारी ली। आयोजन समिति को मोबाइल टायलेट यूनिट, ईमरजेंसी आफरेशन सेंटर, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी, वोलेंटियर ड्रेस कोर्ड के संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया।

बैठक में ये थे मौजूद

मौके पर चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *