पिछड़ा वर्ग आयोग : बोकारो परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक में राजेंद्र ने कहा—ओबीसी, एससी, एसटी के सर्टिफिकेट तुरंत करें निष्पादन

 पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सोमवार को बोकारो पहुंचे और पिछड़ी जातियों से जुड़े कई मामले को लेकर  बोकारो परिसदन में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में श्री प्रसाद ने ओबीसी, एससी, एसटी का जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडवार वित्तीय वर्ष 22-23 में अब तक प्राप्त आवेदन, निर्गत प्रमाण पत्र व रद्द किए गए आवेदनों और उसके कारणों के संबंध में जाना। इस दौरान लगभग सभी अंचलाधिकारियों ने आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज संलग्न नहीं होने के कारण आवेदन रद्द करने की बात कहीं। इस पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री प्रसाद ने अंचलाधिकारियों को कहा कि राज्य के भागौलिक स्थिति को समझना होगा। यहां के लोग काफी सीधे व सरल स्वभाव के हैं।

अधिकारी सेवा भाव से करें काम :

प्रसाद ने कहा कि अधिकारी-अधिकारी की तरह नहीं बल्कि सेवा भाव से काम करें। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों में कोई दस्तावेज अपूर्ण है, उसके आवेदन से संपर्क कर दस्तावेज की मांग करें और उसका प्रमाण पत्र निर्गत करें। वहीं उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के प्रगति की जानकारी ली। बैठक में अलग-अलग विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *