Accidental Firing in Latehar : उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। गोली लगने के बाद जख्मी जवान को तत्काल स्थानीय मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi/Latehar : झारखंड के पलामू प्रमंडल अंतर्गत लातेहार में बुधवार को एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई, जिससे चुनावी ड्यूटी में तैनात संतोष कुमार यादव नामक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीए) के एक जवान के सिर में गोली लग गई। उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। गोली लगने के बाद जख्मी जवान को तत्काल स्थानीय मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही थी। उक्त सीआरपीएफ जवान लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे। वह मूलतः बिहार के निवासी हैं।
लातेहार के लाभर स्थित पुलिस पिकेट में घटी घटना
एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना लातेहार के लाभर स्थित पुलिस पिकेट में घटी। सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लगते ही सहकर्मी जवानों ने उन्हें तुरंत स्थानीय मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचाया। साथ ही सीआरपीएफ एवं पुलिस के उच्चधिकारियों को घटना के संदर्भ में सूचित किया। सूचना मिलते ही पलामू रेंज के डीआइजी वाइएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआइजी पंकज कुमार, पलामू जिला के एसपी रीश्मा रमेशन एवं सीआरपीएफ के अन्य आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हाल-चाल जाना। साथ ही उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची स्थित किसी बड़े अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजने की तैयारी शुरू कराई।
पलामू प्रमंडल में सीआरपीएफ की 150 कंपनियां तैनात
पलामू रेंज के डीआइजी वाइएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लातेहार के लाभर में सीआरपीएफ की एक कंपनी की तैनाती की गई है। वहां एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिससे एक सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लग गई। उक्त जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में सीआरपीएफ की लगभग 150 कंपनियां तैनात की गई हैं।
Leave a Reply