Bokaro: पुलिस ने बलूवाडीह में छापामारी कर 180 टन अवैध कोयला बरामद किया 

Bokaro: पुलिस ने बलूवाडीह में छापामारी कर 180 टन अवैध कोयला बरामद किया। एक युवक द्वारा ट्विटर पर मैसेज करने के बाद छापेमारी टीम का किया गया गठन। धंधेबाज अमित कुमार सोरेन समेत अन्य आज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज ।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो जिले के जरीडीह थाना से महज दो किलोमीटर दूरी पर स्थित बाराडीह पंचायत के बलूवाडीह गांव के सरकारी स्कूल के समीप खाली मैदान में कोयले के अवैध धंधेबाजों द्वारा संचालित कोयला डिपो पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने लगभग 180 टन अवैध कोयला बरामद किया। कोयले के अवैध धंधे में संलिप्त धंधेबाज अमित कुमार सोरेन समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कारवाई एक युवक द्वारा ट्विटर पर अवैध कोयला संचालन से जुड़ा मैसेज करने के बाद पुलिस टीम गठित की गई। टीम गठित ने बीती रात लगभग 12:00 बजे छापामारी की। बरामद कोयले को रात से ही थाने में लाने का काम किया जा रहा था। छापेमारी टीम में बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार सिंह, सीडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, थाना प्रभारी अमित राय समेत अन्य शामिल थे। 

धंधेबाजों में मच गया हड़कंप

अवैध कोयले के डिपो में पुलिस की दबिश पड़ते ही धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले। इससे पूर्व भी पुलिस ने बीते 20 नवंबर को यहीं से 18 टन अवैध कोयला बरामद की थी। जिसकी जांच अभी चल ही रही थी कि पुलिस ने दूसरी बार छापामारी कर कोयले के अवैध धंधेबाजों के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *