Crime News : दिन दहाडे बंद आवास का ताला तोडकर 10 लाख के जेवरात सहित 30 हजार नकद की चोरी, सपरिवार रजरप्पा गये थे पूजा करने

Crime News : बोकारो के चीरा चास में गुरूवार को एक कोचिंग संचालक के बंद आवास का ताला तोडकर चोरों ने दिन दहाडे 10 लाख के जेवरात सहित 30 हजार नकदी की चोरी कर फरार हो गये। फ्लैट में रहनेवालों को नहीं लगी भनक।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के चीरा चास में गुरूवार को एक कोचिंग संचालक के बंद आवास का ताला तोडकर चोरों ने दिन दहाडे 10 लाख के जेवरात सहित 30 हजार नकदी की चोरी कर फरार हो गये। यह घटना चीरा चास स्थित अपना घर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर जी-01 में घटी। फ्लैट में रहनेवालों को इसकी तनीक भी भनक लगी।
आवासधारी कमलेश कुमार सिंह के आवास में आने पर घटना की जानकारी अपार्टमेंट में रहनेवालों को मिली। श्री सिंह ने लिखित आवेदन से घटना की सूचना चीरा चास थाना को दिया है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी दलबल के साथ आवास पहुंचे। छानबीन शुरू किया। फोरेंसिंक टीम के सहारे चोरों को पकडने की कवायत शुरू कर दी गयी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

गुरूवार को रजरप्पा मंदिर पूजा करने गये थे
कोचिंग संचालक श्री सिंह ने बताया कि चीरा चास स्थित अपना घर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर जी-01 में रहते है। घर के तमाम सदस्य गुरूवार सुबह करीब साढे छह बजे रजरप्पा मंदिर पूजा करने गये थे। पूजा पाठ करने के बाद दोपहर लगभग ढाई बजे चीरा चास स्थित अपने आवास पर पहुंचे। मुख्य दरवाजा का सेफ्टी लॉक टूटा देखकर शक हुआ। अंदर जाने पर पता चला कि दोनों कमरे में रखे तीनों आलमीरा का लॉकर व अन्य जगहों पर छेड़छाड़ कर लगभग 10 लाख रूपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी है। साथ ही 30 हजार कैश भी गायब है। इसकी सूचना तुरंत चीरा चास पुलिस को दी गयी।

आवेदन में चोरी हुए सामानों की सूची की चर्चा
श्री सिंह ने आवेदन में बताया है कि सोने एक सेट कंगन, सोने का दो पीस सिंगल कडा, सोने का दो लडी चैन, सोने का सात-आठ जोडा इयर रिंग, डायमंड रिंग दो-तीन, गोल्ड रिंग दो-तीन, कान की सोने का छोटा झूमकी, चांदी का पायल सात-आठ जोडी, सोने का चैन सिंगल एक लडी, चांदी का पायल कडा वाला, सोने एक जोडी डायमंड इयर रिंग, एक गोल्ड रिंग (जेन्स), एक गोल्ड सेट रेड मोती में, गोल्ड सेट इयर रिंग, 50 ग्राम का गोल्ड क्वायन तीन पीस, सिल्वर क्वाइन 50 ग्राम तीन पीस, तीन हाथ घडी पुरूष, छह हाथ घडी लेडीस, कैश लगभग 30 हजार चोरी हो गया है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *