Bokaro Crime News: बोकारो के सेक्टर 6B में सेवानिवृत कर्मी के बंद आवास में चोरी, पत्नी का इलाज करने गए थे कोलकाता

Bokaro Crime News: बोकारो शहर के सेक्टर 6 बी स्थित आवास संख्या 4040 के बंद आवास में रविवार की देर रात को चोरी हो गयी। पत्नी का इलाज करने गए थे कोलकाता

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : रात भर पुलिसिया गश्ती के बाद भी बोकारो शहर के सेक्टर 6 बी स्थित आवास संख्या 4040 के बंद आवास में रविवार की देर रात को चोरी हो गयी। घटना में चोरों द्वारा लाखों की संपत्ति चोरी किये जाने की बात हो रही है। गृहस्वामी बीएसएल से सेवानिवृत इस्पातकर्मी डीएन प्रसाद को पडोसियों ने मोबाइल पर सोमवार को अहले सुबह सूचना दी। इसके बाद जानकारी सेक्टर 6 थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने घटना स्थल का सुबह जायजा लिया।

सूचना पर सिटी डीएसपी पहुंचे मौके पर

गृहस्वामी नहीं होने के कारण चोरी गये सामानों के मूल्य की पूरी जानकारी पुलिस को नहीं मिली। सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन घटना घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट टीम के साथ पहुंचे। टीम के सदस्य चोरी मामला के उद्भेदन में जुट गयी। श्री रंजन ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा। संदिग्ध युवकों के बारे में छानबीन का निर्देश टीम को दिया।

गृहस्वामी पत्नी का इलाज कराने गए थे कोलकाता

जानकारी के अनुसार गृहस्वामी डीएन प्रसाद अपनी पत्नी का इलाज कराने 10 दिन पूर्व बोकारो से कोलकाता गये है। इस दौरान सेक्टर छह बी (संख्या 4040) आवास बंद था। आवास की चाभी एक रिश्तेदार को दे रखी थी। रविवार की देर रात लगभग 12 बजे आवास के बाहर लगे तीन तल्ला निवासी शशि कुमार का सीसीटीवी का अचानक कैमरा ऑफ हो गया। कैमरा ऑफ होते ही शशि कुमार ने नीचे रहनेवाले पडोसी से संपर्क किया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया। पता चला कि तार खींच कर तोडा गया है। पडोसियों ने बाउंड्री के बाहर से देखा कि अंदर की खिडकी का रॉड टूटा है। मुख्य द्वार का ताला लगा था।

चोरी का संदेह पर आवासधारी को दी गयी सूचना

चोरी का संदेह पर तुरंत आवासधारी को सूचना दी गयी। सूचना पर दरवाजे की चाभी लेकर रिश्तेदार पहुंचे। तब चोरी का खुलासा हुआ। श्री प्रसाद ने धनबाद में रहनेवाले पुत्री व दमाद को घटना की जानकारी देकर बोकारो भेजा। फिलहाल गृहस्वामी का इंतजार किया जा रहा है, ताकि चोरी के सामानों का आकलन किया जा सके।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *