Bokaro Crime News: जमीन कारोबारी चमसोबाद निवासी चंडीचरण शर्मा (50 वर्ष) के संदेहास्पद मौत के मामले में मंगलवार को चास मुफस्सिल थाना में दो सीआईएसएफ जवान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है। दोनों आरोपी जवान अवकाश में आये थे घर।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: जमीन कारोबारी चमसोबाद निवासी चंडीचरण शर्मा (50 वर्ष) के संदेहास्पद मौत के मामले में मंगलवार को चास मुफस्सिल थाना में दो सीआईएसएफ जवान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है। दोनों आरोपी सीआईएसएफ जवान क्रमशः बरमसिया निवासी राजकुमार उर्फ पप्पू रवानी व चंद्रपुरा निवासी नारायण साव (मध्य प्रदेश सीआईएसएफ यूनिट में कार्यरत) है। दोनों जवान अवकाश में बोकारो आये थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व आरोपी जमीन कारोबार से जुड़े थे। फर्द बयान के अनुसार दोनों आरोपी सोमवार की सुबह मृतक को घर से बुलाकर चार पहिया वाहन से अपने साथ ले गये। इसके बाद चंदनकियारी व धनबाद में रखा। इसके बाद पीने-खाने के दौरान हत्या कर दी।
दोनों आरोपी जवान को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
परिजनों का कहना है कि जमीन से जुड़े विवाद के कारण हत्या की गयी है। हत्या के बाद दोनों जवानों ने अपना जुर्म छुपाने के लिए मृत शरीर को सदर अस्पताल में रख कर फोन पर मौत की सूचना दी। परिजन दिन भर एक थाना से दूसरे थाना चक्कर लगाते रहे। सिटी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए फर्द बयान चास मुफस्सिल पुलिस को भेजा। इसके आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस दोनों आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके बाद आगे और मामले का खुलासा होगा।
Leave a Reply