Bokaro Crime News: तीन युवकों ने झांसा देकर कई बार में जहीरूद्दीन के खाते से गायब किया एक लाख 72 हजार रूपये

Bokaro Crime News: एटीएम से रूपये निकासी में जहीरूद्दीन अंसारी ने युवक से मांगा था सहयोग, मदद के बाद एटीएम कार्ड बदल कर दूसरे का कार्ड दिया थमा, झांसा देकर कई बार में निकाला एक लाख 72 हजार।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददता

Bokaro: बोकारो के कैंप टू निवासी जहीरूद्दीन अंसारी को तीन युवकों ने चास में झांसा देकर कई बार में उनके खाते से एक लाख 72 हजार रूपये गायब कर दिया। लगातार मैसेज देखकर जहीरूद्दीन मंगलवार को चास थाना पहुंचे। थाना में पूरे मामले को बताया। इनकी शिकायत पर थाने में रूपये गायब होने का मामल दर्ज किया गया। पुलिस आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर झांसा देनेवाले युवकों की तलाश कर रही है। अब तक कोई पकड में नहीं आया है।

फोन पर पैसे निकासी का मैसेज लगातार आना शुरू हो गया
जानकारी के अनुसार कैंप दो निवासी जहीरूद्दी अंसारी कुवैत से लौटे हैं। एक फरवरी को चास के प्रभात कॉलोनी के पीएनबी के एटीएम से रूपये निकासी करने गये थे। रूपये निकालने में परेशानी हुई तो पास ही खडे युवक से सहयोग मांगा। उस युवक ने जहीरूद्दीन के कहने पर पांच हजार की निकासी कर दिया। इसके बाद रूपया व एटीएम कार्ड वापस कर दिया। उसके बाद जहीरूद्दीन अपने घर वापस लौट गये। कई दिनों के बाद जहीरूद्दीन के मोबाइल फोन पर उनके खाते से रूपये निकासी का मैसेज लगातार आना शुरू हो गया।

मॉल में खरीदारी करते सीसीटीवी में दिखे तीनों

लगातार रूपये निकासी का मैसेज देखकर जहीरूद्दीन कोर्ट एरिया कैंप टू स्थित भारतीय स्टेट बैंक पासबुक के साथ गये। पासबुक अपडेट कराने पर पता चला उनके खाते से एक लाख 72 हजार रूपये की निकासी की गयी है। बात सुनकर हैरान हो गये। खोजबीन के दौरान पता चला कि उनके पास जो एटीएम कार्ड है। वह किसी दशरथ प्रसाद का है। मदद करने वाले युवक ने एक फरवरी को मदद के दौरान रूपये निकासी के बाद उनका एटीएम कार्ड की जगह दशरथ प्रसाद का एटीएम कार्ड थमा दिया था। जांच के दौरान पता चला कि एटीएम कार्ड से बोकारो मॉल में तीन युवकों ने खरीदारी की। तीनों की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है। पुलिस तस्वीर के आधार पर तीनों तलाश कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *