Bokaro Crime News: ऑनलाइन गेम के चक्कर में सोनू ने पिता का नौ लाख गंवाया, भरपाई के लिए बनाया चोरी का प्लान, 28 फरवरी की रात जगबंदा ज्वेलर्स में दिया चोरी की घटना का अंजाम 

Bokaro Crime News: ऑनलाइन गेम के चक्कर में बोकारो के सेक्टर वन विकास नगर निवासी सोनू अपने पिता के बैंक खाते में रखा नौ लाख रूपये हार गया। घर-परिवार को नहीं दी गेम्स में हारे हुए पैसे की जानकारी। भरपाई के लिए बनाया चोरी का प्लान।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: ऑनलाइन गेम के चक्कर में बोकारो के सेक्टर वन विकास नगर निवासी सोनू अपने पिता के बैंक खाते में रखा नौ लाख रूपये हार गया। जब होश आया, तो पैसे की भरपाई के चक्कर में लग गया। इसके लिए उसने चोरी का प्लान बनाया। बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 श्रीराम मंदिर स्थित जगबंदा ज्वेलर्स में बीते 28 फरवरी की रात को चोरी की घटना का अंजाम दिया। दुकान में रखे लगभग 22 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर लिया।

पिता के खाते में डालना था नौ लाख

पूरा जेवरात बेचकर पिता के खाते में नौ लाख डालना था। शेष पैसे अपने पास रख लेना था। पुलिस अनुसंधान में पांच मार्च को चोरी का आरोपी सेक्टर वन सी विकास नगर निवासी सोनू कुमार पकडा गया। गुरूवार को गिरफ्तार आरोपी सोनू को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमाद दास ने संयुक्त रूप से सिटी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में किया।

आरोपी के निशानदेही पर फल दुकान से जेवरात का किया गया बरामद

डीएसपी ने बताया कि आरोपी सोनू के निशानदेही पर उसके दुकान के नजदीक एक पुराने फल दुकान में छीपाकर रखे गये जेवरात बरामद किया गया। बरामद जेवरातों में चांदी का थाली 3, चांदी का ट्रे एक, चांदी का प्लेट 6, चांदी का कडा एक, चांदी का कीया 7, चांदी का मछली 2, चांदी का लोटा एक, चांदी का दीया 2, चांदी का परत चढा नोट 4, चांदी का सिक्का 2, चांदी का ब्रास्लेट 2, चांदी का नाव एक, चांदी का काजलदानी एक, चांदी का मुकुट एक, भगवान का फेम लगा फोटो 10, सोना का गले का हार 9, सोना का मंगलसूत्र 7, सोना का मांगटिका 3, सोना का कडा 3, सोना का चैन 2, सोना का कानबाली 9, सोना का नथुनी 2, सोना का कान का टॉप 42, सोना का झुमका 6, सोना का अंगुठी 9, लॉकेट 7, मोती का माला 5 शामिल है. आरोपी सोनू पर 24 अक्तूबर 2021 को सेक्टर 4 थाना में 139/21 व 29 अक्तूबर 2024 को बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 216/24 अपराधिक मामला दर्ज है।

एक मार्च को थाना में दर्ज कराया गया था मामला

श्री रंजन ने बताया कि जगबंदा ज्वेलर्स में चोरी की घटना को लेकर ज्वेलर्स संचालक संजय कुमार वर्मा ने एक मामला एक मार्च को बीएस सिटी थाना में दर्ज कराया था। बताया कि एक मार्च को दुकान खोलने पर दुकान में चोरी की घटना का पता चला। चोरी में लगभग 20 से 22 लाख रूपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुए है। बीएस सिटी थाना कांड संख्या 29/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी।

एसआईटी का गठन किया

मामले के उद्भेदन के लिए एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। इसमें छापामारी दल में सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि शैलेन्द्र पासवान, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, सेक्टर 6 थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि नीरज सेठ, आरक्षी मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, इलियास अंसारी, विजय कुमार सिंह शामिल किया गया।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *