Bokaro Crime News: बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात शंकर रवानी नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना स्थल से पुलिस ने किया गोली का 15 खोखा किया बरामद। 11 नवंबर 2023 को शंकर रवानी को मारी गई थी गोली।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात शंकर रवानी नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान अपराधियों ने युवक पर 12-15 राउंड की फायरिंग की। घटना के बाद स्थानीय लोग शंकर रवानी को बोकारो जेनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप सहित अन्य पुलिस अधिकारी जमा हो गए।
महुआर गांव का था रहने वाला
मृतक महुआर गांव का रहने वाला था। घटना से आक्रोशित गांव वाले हरला थाना पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि शंकर रवानी का भी अपराधी के इतिहास रहा है। शंकर पर हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी मामले में अनुसंधान चल रहा है।
नवंबर 2023 में हुआ था जानलेवा हमला
मालूम हो कि इससे पहले 11 नवंबर 2023 में भी शंकर रवानी पर जानलेवा हमला हुआ था। उस समय भी उसे गोली मारी गई थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह वह अपनी गाड़ी धुलवाने के लिए बसंती मोड़ पहुंचा था। उधर गाड़ी को वाशिंग हो रही थी और इधर वह एक दुकान पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहा था। हत्यारे अपाची और स्विफ्ट से आए थे। बाइक सवार अपराधियों ने आकर उस पर ताबड़तोड़ गोली चला कर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मौके वारदात से पुलिस को 15 खोखे बरामद हुए हैं। घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। एफएसएल की टीम ने ब्लड सैंपल एकत्रित किया।
बीजीएच मर्चरी में है शव
परिजन सहित महुआर के ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। पुलिस के आलाधिकारी से मांग की गयी कि पहले हत्यारों को गिरफ्तार करो। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। ग्रामीणों के दबाव के चलते शव को बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजन व ग्रामीण नया मोड़ कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नयामोड़ को कई घंटे तक जाम कर दिया। साथ ही फोरलेन में भी गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया गया।
चंद्रपुर की ओर से आए थे अपराधी
प्रत्यक्षदर्शी रामदेव उरांव ने बताया कि शंकर रवानी अपने स्कॉर्पियो की वॉशिंग कर रहा था। इसी दौरान चंद्रपुरा की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई। उसमें से दो लोग नीचे उतरे। सीधे पिस्टल से ताबड़तोड़ शंकर रवानी पर गोली चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान जमीन पर गिरने के बाद एक अपाची में सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे। अपाची के पीछे बैठे अपराधी ने पिस्तौल से शंकर रवानी के कनपटी पर गोली मार दी। मौके से फरार हो गये।
संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू
सेक्टर 9 में शंकर हत्याकांड मामले में एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है। कई लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गयी है। एसपी का दावा कर रहे हैं कि जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।

Leave a Reply