Bokaro News: संस्था जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच से जुड़े कलाकारों ने 21 दिसंम्बर की रात्री को राँची के मोरहाबादी में आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव मेला में पारंपरिक घोड़ा नाच एवं झूमर नाच की दी प्रस्तुति।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro/Kasmar : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के सिंहपुर की संस्था जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच से जुड़े कलाकारों ने 21 दिसंम्बर की रात्री को राँची के मोरहाबादी में आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव मेला में पारंपरिक घोड़ा नाच एवं झूमर नाच की प्रस्तुति दी। इस दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कसमार के सिंहपुर निवासी विनोद कुमार महतो के नेतृत्व में टीम ने घोड़ा लोक नृत्य एवं खोरठा लोक गीत नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसकी खूब सराहना हुई।

सरस महोत्सव के मुख्य मंच पर कला का किया प्रदर्शन

कलाकार विनोद कुमार महतो ने बताया कि टीम के द्वारा सरस मेला के दूसरे दिन इस टीम के 21 कलाकारों ने लगभग दो घंटे तक सरस महोत्सव के मुख्य मंच पर कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लोक कलाकार अशोक कुमार महतो, बलराम महतो, हरि महतो, काशी नाथ महतो, प्रेमचन्द कालिन्दी, करण कुमार महतो, अमर कुमार महतो, बैजनाथ महतो, संदीप कुमार महतो, संजीत कुमार गंझु, धनंजय घांसी, शक्ति कुमार साव, डिंपल कुमारी, प्रिती कुमारी, सोनी कुमारी, सुष्मिता कुमारी मुर्मू, बसंती कुमारी, रेखा कुमारी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, अनिता कुमारी समेत अन्य कलाकार मिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *