Bokaro News: रविवार को बोकारो के सेक्टर 1बी स्थित श्रीरामकृष्ण विवेकानंद संघ द्वारा श्रीश्री माँ शारदा की जन्मतिथि पूजा का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया।

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: रविवार को बोकारो के सेक्टर 1बी स्थित श्रीरामकृष्ण विवेकानंद संघ द्वारा श्रीश्री माँ शारदा की जन्मतिथि पूजा का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित पूजा, हवन, पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच फल प्रसाद, खीर व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण विवेकानंद संघ के सचिव प्रणव मित्रा सहित स्वाति मित्रा, बी के चक्रवर्ती, अजीत कुंडु, समीर पैतंडी, अमरनाथ झा, प्रशांत कुमार झा, अरुण पाठक, महेश कुमार लाल, संजय, राकेश, शिवा, कावेरी गुहा, पंकज दास, मिली दास, पूजा झा, बी डी दास, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे। सचिव प्रणव मित्रा व संघ के सक्रिय सदस्य प्रशांत झा ने बताया कि श्री रामकृष्ण विवेकानंद संघ, बोकारो द्वारा हर वर्ष श्रीश्री माँ शारदा, भारत के सुप्रसिद्ध संत स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी जाती है। इसके अलावा हर महीने एकादशी पूजा का आयोजन भी होता है, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *