Bokaro News: चंदनकियारी विधायक से मिले पीजीटी शिक्षक व झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल

Bokaro News: पीजीटी शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों के संगठन झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, बोकारो जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक से भेंट की।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : पीजीटी शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों के संगठन झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, बोकारो जिला इकाई के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह एवं सचिव डॉ अवनीश कुमार झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चंदनकियारी के नवनिर्वाचित विधायक उमाकांत रजक से सेक्टर नाइन स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। शिक्षक प्रतिनिधियों ने विधायक को नवीन कार्यकाल के लिए जिले के सभी पीजीटी शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों के तरफ से शुभकामनाएं दीं।

शिक्षकों के हित में कार्य करने का दिया आश्वासन

विधायक ने जिले के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के हित में कार्य करने का शिक्षक संघ को आश्वासन दिया। शिक्षक संघ के नेताओं ने जिले के नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी का मुद्दा विधायक के समक्ष उठाया। संघ के प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष कौशल कुमार मुखर्जी, संयुक्त सचिव डॉ शक्ति पद महतो, संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, राज्य प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, उप संगठन मंत्री मुकेश कुमार यादव एवं विद्यालय प्रतिनिधि लालचंद रजक  शामिल थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *