Bokaro News: बोकारो जिले के पास दरोगा को एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बुधवार को इधर से उधर किया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के पास दरोगा को एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बुधवार को इधर से उधर किया है। इस संबंध में एसपी ने एक पत्र जारी किया है। जिले की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर दरोगा अभिषेक रंजन को बालीडीह थाना से स्थानांतरित करते हुए पिंड्राजोड़ा थाना का नया प्रभारी बनाया है, जबकि निवर्तमान थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए चास टास्क फोस में योगदान देने का आदेश दिया गया है। अविनाश कुमार गौतम को बंगड़िया ओपी प्रभारी से हटकर बालीडीह थाना भेजा गया है। गौरव कुमार को सेक्टर 12 से हटाकर बंगरिया ओपी प्रभारी बनाया गया है. वहीं कुंदन कुमार को चास मुफस्सिल थाना से स्थानांतरित करते हुए भोजूडीह ओपी प्रभारी बनाया गया है।
Leave a Reply