Bokaro News: पारिवारिक सहायता केंद्र की ओर से अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 104वीं जयंती समारोह सेक्टर 8 में मनाई गई।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: पारिवारिक सहायता केंद्र की ओर से अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 104वीं जयंती समारोह सेक्टर 8 में मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष मदन मोहन महतो सहित अन्य ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प एवं माला अर्पित करते हुए पुष्पांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष मदन मोहन महतो ने कहा भारत लेनिन शहीद जगदेव बाबू विद्वान, पत्रकार, जादुई वक्ता और क्रांतिकारी समाजवादी राजनेता थे। उन्होंने सामाजिक राजनीतिक आर्थिक और संस्कृतिक असमानता के खिलाफ समता मूलक और शोषण विहिन समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
अपने सिद्धांतों और विचारधाराओं के साथ नहीं किया समझौता
शहीद जगदेव ने कभी अपने सिद्धांतों और विचारधाराओं के साथ समझौता नहीं किया। जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन के दौरान इन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनकी हत्याकांड की जांच के लिए आयोग बना, परंतु आज तक वह आयोग द्वारा जांच पूरी नहीं की जा सकी।
100 में 90 शोषित है, 90 भाग हमारा है
शहीद जगदेव ने क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए प्रमुख नारे दिये। जिसमें उन्होंने 100 में 90 शोषित है, 90 भाग हमारा है, 10 का शासन नहीं चलेगा, धन धरती राज पाठ में भागीदारी चाहिए। क्रांतिकारी परिवर्तन के रास्ते में प्रथम पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे! दूसरी पीढ़ी जेल जाएगा!!, तीसरी पीढ़ी राज करेगा!!!पारिवारिक सहायता केंद्र ने सर्व समिति से शहीद जगदेव प्रसाद की हत्याकांड की जांच पूरी कर सच्चाई जनता के बीच लाने तथा केंद्र सरकार द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया।
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष कुमार महतो, अरविंद राम, शमरेश कुमार महतो, धनेश्वर कुमार महतो, जयप्रकाश महतो, उमेश प्रसाद महतो, देवरंजन महतो, नरेश ठाकुर, असगर अंसारी, ठाकुर गोसाई, राजू गोस्वामी, एस प्रसाद, राजेंद्र वर्मा, राजकुमार पासवान, शंकर ठाकुर, अजीत कुमार शर्मा, सुधीर रजक सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply