Bokaro News: सम्मान समारोह में विशेष सचिव राजेश ने कहा–शिक्षा ही एक मात्र ऐसा जरिया है, जिससे हर मुकाम पर पहुंचा जा सकता 

Bokaro News: सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार राय को सेक्टर 3ए स्थित फेडरेशन कार्यालय में सम्मानित किया गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार राय को सेक्टर 3ए स्थित फेडरेशन कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर कहा विशेष सचिव श्री राय ने कहा कि शिक्षा हीं एक मात्र ऐसा जरिया है, जिससे हर मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। इसलिए समाज के सभी लोग के अपने बच्चों को उच्च शिक्षित देने का प्रयास करें। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर कहा करते थे कि समाज के जो लोग अच्छे पद पर जाते हैं, उन्हें चाहिए कि जो लोग शैक्षणिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं, उनके साथ बैठे और उनके दु:ख सुख को समझें। उन्हें मार्गदर्शित करें। उन्हें शैक्षणिक रूप से और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का प्रयास करें। बाबा साहब कहते थे शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा।

शॉल ओढ़कर किया गया सम्मानित

अभिमन्यु ने शाल ओढाकर सम्मानित किया। महासचिव रवींद्र महली ने महात्मा बुद्ध बुके देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी देविका राय को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दिनेश रविदास, महावीर मरांडी, इंदल पासवान, वीरेंद्र कुमार, महेश पासवान, शंकर राम, सुरेश पासवान, ऋषि देव पासवान, सरोज कुमार, राजू चौधरी, राजूराम, राजेश पासवान, सौगेन मुर्मू, धर्मा पासवान, सुशील पासवान, अमरेश कुमार, यूके सुमन, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *